Homeकरियरदेशबिहार

केंद्र सरकार लोकतंत्र को खोखला करने में लगी है :विधायक अमरजीत कुशवाहा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के चक्रवृद्धि मोड़ पर सोमवार को इंद्रजीत प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन जिरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा,लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी अशोक कुमार शर्मा और जिला पार्षद सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा केंद्र की सरकार लगातार लोकतंत्र को खोखला करने में जुटी है।

केंद्र सरकार गुगल के दौर में मुगल का इतिहास बदलकर लोगों को पढ़ने से नहीं रोक सकती है।अशोक कुमार शर्मा ने कहा वर्तमान सरकारी विद्यालय के अधिकांश शिक्षक बच्चो पढ़ाने के काम को छोड़ कर सभी तरह के काम लगे है।जिसका नतीजा है सरकारी शिक्षक अपने बच्चो के निजी पढ़ने के लिए भेजते है।इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जिलाध्यक्ष समशाद अंसारी ने अतिथियों को सॉल देकर सम्मानित किया।मंच का संचालन संत नागमणि ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन निदेशक सुजीत कुमार के द्वारा किया गया।इस मौके पर मुखिया ब्रह्मा साह,पूर्व मुखिया जयशंकर भगत,रंजीत कुमार यादव,प्रशांत कुमार कुशवाहा,अप्पू सिंह,धीरेंद्र राम,गुड्डू यादव,पप्पू साह,बबलू यादव,रजनीश कुशवाहा,शिक्षक मनान अली,विजयशंकर पटेल, नीरज कुशवाहा,प्रताप भाई,पुतुल कुमारी,ब्रिजकिशोर राय,अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।