Homeझारखंडदेशराजनीति

नव झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

नगर निगम के द्वारा लगाए गए चुंगी कर को बताया तुगलकी फरमान

हजारीबाग(झारखंड)हजारीबाग नगर निगम के द्वारा 23 दिसंबर से वसूले जा रहे हैं चुंगी कर के खिलाफ अब धीरे-धीरे हजारीबाग में लोगों ने विद्रोह का बिगुल फूंकना शुरू कर दिया है । आज नव झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चुंगी कर को हजारीबाग के जनता पे थोपा गया एक तुगलकी फरमान बताया तथा यहां के जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम से विनती की जल्द से जल्द इसे वापस लिया जाए । किशोरी राणा ने बताया कि चुंगी कर वसूल रहे लोग गुंडागर्दी के साथ चुंगी कर वसूल रहे हैं हाथ में डंडा है, गाड़ियों के बोनट पर ठोका जा रहा है और ड्राइवर से जबरदस्ती चुंगी कर वसूल की जा रही है। जो टोटल गुंडागर्दी दिखती है इसके लिए ना कोई नियम है ना कोई कानून है । उन्होंने हजारीबाग में 11 जगहों पर जहां ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम से मिलती है लिए जा रहे इस कर का पुरजोर विरोध किया है। पत्रकार के सवाल पर नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की जो कि बीजेपी से हैं वह बताती है कि वह पहले इसके विरोध में थी लेकिन अब इसके समर्थन में है क्योंकि नगर निगम को चलाने के लिए टैक्स की जरूरत होती है।पैसे की जरूरत होती है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम में बहुत सारे फंड आते हैं। कर्मचारियों को पेमेंट और नगर निगम को चलाने के लिए तो उनका यह तर्क एकदम गलत है ।उन्होंने कर वापस नहीं होने पे आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी ऐसी चुनौती नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की को दे डाली।