Home

60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों का कोविड टीकाकरण 1 मार्च से शुरू


कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के हुई शुरुआत

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीक

किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के नागरिकों का भी होगा टीकाकरण

किशनगंज(बिहार)देशभर में आम जनता के लिए कोविड टीकाकरण 1 मार्च से शुरू हो चुका है। हेल्‍थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कवर किया जा चुका है। अब बारी 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों की है। इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के वैसे नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं । टीकाकरण में इस बार सरकारी हेल्‍थ सेंटर्स के साथ-साथ निजी अस्‍पतालों को भी शामिल किया जाएगा। यानी आपके पास अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्‍प होगा। तृतीय चरण में लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक के सभी सरकारी संस्थानों में निःशुल्क किया जाएगा। अगर टीकाकरण कराने के लिए निजी अस्पतालों का चयन करते हैं तो इसकी सुविधा चिह्नित निजी अस्पतालों (आयुष्मान भारत के अंतर्गत एवं सीजीएचएस एंपेनल्ड) में निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
कोरोना वैक्‍सीन के लिए एडवांस सेल्‍फ-रजिस्‍ट्रेशन
रजिस्‍ट्रेशन कराने के तीन तरीके हैं। आप एडवांस सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा ऑन द स्‍पॉट जाकर रजिस्‍टर कराने का भी विकल्‍प है। तीसरे विकल्‍प में सरकार खुद आपसे वैक्‍सीन के लिए संपर्क करेगी। अगर आप टीकाकरण के योग्‍य हैं तो कोविन एप डाउनलोड कर खुद को रजिस्‍टर कर सकते हैं। इसके अलावा आरोग्‍य सेतु पर भी रजिस्‍टर किया जा सकता है। कोविन की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। तरीका इस प्रकार है:
एप या वेबसाइट पर जाएं।
अपना मोबाइल नंबर डालें। एक ओटीपी जाएगा।
ओटीपी ऐंटर कर अपना अकाउंट बनाएं।
नाम,उम्र,लिंग भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करें।
अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्‍यादा है और को-मॉर्बिडिटी है तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करें।
टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें।
एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती हैं।
सीनियर सिटीजन्स (60+ उम्र वाले) के लिए फोन से रजिस्‍ट्रेशन का विकल्‍प भी है। इसके लिए आपको कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा।
ऑन-साइट रजिस्‍ट्रेशन: अगर आप सेल्‍फ-रजिस्‍टर नहीं करा सकते तो नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं। वहां आप खुद को रजिस्‍टर करा सकते हैं। एक वैध पहचान पत्र और को-मॉर्बिडिटी का सर्टिफिकेट (अगर लागू है तो) ले जाना न भूलें।
निम्नलिखित रोगों से ग्रसित मरीजों को तृतीय चरण के टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी :

पिछले एक साल में अस्पताल में प्रवेश के साथ हार्ट फेल्योर
कार्डिएक ट्रांसप्लांट / लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डेविक
महत्वपूर्ण बाएं वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक शिथिलता
मध्यम या गंभीर वाल्वुलर हृदय रोग
गंभीर पीएएच या अज्ञातहेतुक पीएएच के साथ जन्मजात हृदय रोग
उपचार पर पिछले CABG / PTCA / MIAND उच्च रक्तचाप / मधुमेह के साथ कोरोनरी धमनी रोग
उपचार पर AnginaAND उच्च रक्तचाप / मधुमेह
उपचार पर सीटी / एमआरआई प्रलेखित स्ट्रोक और उच्च रक्तचाप / मधुमेह
उपचार पर पल्मोनरी धमनी उच्च रक्तचाप और उच्च रक्तचाप / मधुमेह
मधुमेह (> 10 वर्ष की जटिलताओं) और उपचार पर उच्च रक्तचाप
किडनी / लीवर / हेमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट: प्राप्तकर्ता / प्रतीक्षा सूची में
हेमोडायलिसिस / सीएपीडी पर अंत चरण गुर्दा रोग
मौखिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड / इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाओं का वर्तमान लंबे समय तक उपयोग
विघटित सिरोसिस
पिछले दो वर्षों में हॉस्पिटलाइज़ेशन के साथ गंभीर श्वसन रोग / FEV1 <50%
लिम्फोमा / ल्यूकेमिया / मायलोमा
1 जुलाई 2020 को या उसके बाद किसी भी कैंसर थेरेपी पर किसी ठोस कैंसर का निदान
सिकल सेल रोग / अस्थि मज्जा विफलता / अप्लास्टिक एनीमिया / थैलेसीमिया मेजर
प्राथमिक इम्यूनोडिफ़िशियेंसी रोग / एचआईवी संक्रमण
बौद्धिक अक्षमता के कारण विकलांग व्यक्ति, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, श्वसन प्रणाली की भागीदारी के साथ एसिड का हमला, विकलांग व्यक्तियों को उच्च समर्थन की आवश्यकता, बहरे-अंधापन सहित कई विकलांग

कोरोना की गाइडलाइन का करें पालन:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि टीका लेने वाले व्यक्ति कोरोना की चपेट में आने से सुरक्षित हो गए हैं, लेकिन फिर भी वह कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेंगे तो बेहतर रहेगा। दरअसल, कोरोना से बचने के लिए हमलोग मास्क लगाते हैं,सामाजिक दूरी का पालन करते हैं और भीड़भाड़ से बचते हैं।ऐसा करने से न सिर्फ कोरोना से बचाव होता है,बल्कि सांस से संबंधित बीमारी समेत अन्य कई दूसरी बीमारियों से भी बचाव होगा। इसलिए टीका लेने वाले लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेंगे तो बेहतर रहेगा।जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है,वे लोग तो निश्चित तौर पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें।लक्षित लाभार्थी टीकाकरण की सेवा प्राप्त करने के लिए स्वयं ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं अथवा चिह्नित स्वास्थ्य संस्थानों में ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर कोविड-19 टीकाकरण की सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी के पास मोबाइल नंबर एवं सरकार द्वारा अनुमान्य पहचान पत्र होना अनिवार्य है। यदि लाभार्थी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया जाता है तो उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। जिसके प्रविष्टि के उपरांत कोविन 2.0 पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण हो पाएगा। पंजीकरण के बाद पोर्टल पर लाभार्थी अपने निकटतम कोविड-19 केंद्र का चयन कर सकते हैं। साथ ही साथ उपलब्ध स्लॉट में से अपने लिए टीकाकरण की तिथि भी निर्धारित कर सकते हैं।टीकाकरण की सेवा प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों द्वारा आधार कार्ड प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।