Home

फ्रांस के गन्नत फेस्टिवल में भाग लेगा केविवि का मीडिया विभाग


कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा देंगे उद्घाटन वक्तव्य

मोतिहारी(बिहार)यूनेस्को के सहयोग से वर्ल्ड फोकलोर फेस्टिवल ऑफ गन्नत फ्रांस 2020 का आयोजन हो रहा है।इस अंतरराष्ट्रीय समारोह के अंतर्गत स्टोरी टेलिंग थ्रू मास्क विषय पर अंतरराष्ट्रीय बेव संगोष्ठी कल 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिसमें भारत से मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार सक्रिय सहभागिता करेगा। संगोष्ठी यूनेस्को, यूनिवर्सिटी ऑफ मांट्रियल कनाडा, डीकीन यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया एवं मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है । भारत की ओर से विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा करेंगे एवं उद्घाटन वक्तव्य भी देंगे। उल्लेखनीय है कि फ्रांस का गन्नत फोकलोर फेस्टिवल विश्व संस्कृति के विविध आयामों को एक साथ प्रस्तुत करता है । इस संगोष्ठी के संयोजक डिकीन विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के डॉ विक्रांत किशोर एवं सहसंयोजक यूनिवर्सिटी ऑफ मांट्रियल कनाडा के एटिनी रौजियर होंगे । मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार ने इस फेस्टिवल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यूनेस्को के सहयोग से यह फेस्टिवल पिछले कई वर्षों से संचालित होता आ रहा है । लोक संस्कृति एवं वैश्विक संस्कृति के प्रचार-प्रसार में इस महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फेस्टिवल में मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार, डॉ अंजनी कुमार झा (सहयुक्त प्राध्यापक), डॉ साकेत रमण, डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ सुनील दीपक घोड़के, डॉ उमा यादव समेत पीएचडी, एम फिल एवं एम.ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार के सभी विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।