Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

स्थानीय सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने क्वारेंटाइन सेन्टर पहुच किया निरीक्षण

कोरोना योद्धाओं को सांसद ने किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर पर बुधवार को स्थानीय सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल पहुच कर किया निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम में कोरोना योद्धाओं को सांसद ने गमछा,हैंड सेनिटाइजर देकर सम्मानित किया। इस क्रम में उन्होंने ने प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर क्वारेंटाइन सेंटर में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई सुबिधाओं की जानकारी ली व रोसोइ घर का निरीक्षण किया।उन्होंने बातचीत के क्रम में प्रवासी मजदूरों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने का आग्रह किया एवं क्वारेंटाइन सेंटर से घर जाने पर परिवार व गांव के लोगों कोरोना के प्रति जागरूक करने की अपील किया।उन्होंने ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि जो लोग ट्रेन से आए है उन्हें अपना टिकट जमा करेंगे तो उनके किराया का पैसा राज्य सरकार उनके खाते में पांच सौ रुपया देने का फैसला किया है। इसके साथ जो प्रवासी जिस काम में परांगत है उसे मिले हुए फार्मेट जानकारी देंगे। जिससे सरकार आनेवाले दिनों में छोटे छोटे उद्योगों में इनको लगाएगी। जिन प्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड में नाम नहीं उन्हें दो माह तक राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है।इस मौके पर बीडीओ डॉ. अभय कुमत,सीओ युगेश दास,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार,डॉ. राजेश कुमार,नोडल अधिकारी संजय सिंह, पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय,सभी मीडियाकर्मी,सुरक्षाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी आदि को सांसद ने सम्मानित किया।इस मौके पर उपस्थित लोंगो में सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय,कामेश्वर प्रसाद,त्रिलोकी प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय,बीडीसी सुनील ठाकुर,देवानन्द राम सहित दर्जनों लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शामिल थे।