Home

एम. फिल. शोधार्थी चिन्मयी दास को ‘इंडियन एक्सेलेंसी अवॉर्ड’

बिहार(मोतिहारी)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग की शोधार्थी चिन्मयी दास ने कोरोना काल में सर्वाधिक वेबीनार में प्रतिभाग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। एमफिल की शोधार्थी चिन्मयी दास ने अपनी मेहनत और लगन से कोरोना काल में अध्ययन के क्षेत्र में तकरीबन 132 सेमिनारों में वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। कोरोना काल में देश-विदेश के तमाम विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों ने विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये विभिन्न विषयों पर सेमिनार आयोजित किये थे। जिनमें मीडिया अध्ययन विभाग की शोधार्थी सुश्री चिन्मयी दास ने लगातार प्रतिभाग करते हुये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ब्रावो बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से चिन्मयी को विश्व रिकॉर्ड्स प्रदान किया गया है।
इस अवार्ड को अपने नाम कराने वाली चिन्मयी विश्व में सर्वाधिक वेबिनार में हिस्सा लेने वाली महिला शोधार्थी बन गयी है। मूलत: असम के कामरुप जिले की निवासी चिन्मयी इससे पूर्व में आसाम बुक अब रेकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। उनकी इस उपलब्धि पर इन्डियन बुक ऑफ़ रेकॉर्ड के तरफ से उन्हे “इंडियन एक्सेलेंसी अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। आज शिक्षा की बदलती तकनीकियों के समय में चिन्मयी की यह उपलब्धि सुदूर अंचलों से शिक्षा ग्रहण करने वाली किशोरियों के लिये प्रेरणा का कार्य कर रही है। उसकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने सुश्री चिन्मयी को आशीष दिया और विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया। साथ ही मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार, प्राध्यापक डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ.परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ.साकेत रमन, डॉ.सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव एवं विभाग के शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने बधाई दी व हर्ष प्रकट किया।