एम.एससी. योग में 15 व पीएच.डी. की 02 सीटें उपलब्ध
आज भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों का स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में मनुष्य को तनाव, चिड़चिडापन, गुस्सा व अन्य कई बिमारियों ने घेर लिया लिया है और इन बिमारियों से छुटकारा पाने के लिए दवाइयों से ज्यादा योग मददरगार साबित होता है। योग का लोहा आज सारी दुनिया मान रही है। योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय एम.एससी. योग पाठ्यक्रम करवा रहा है। जिसके दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने बताया कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा का अमूल्य उपहार है। योग के द्वारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी)-2020 के माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। एम.एससी. योग पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय में 15 तथा पीएच.डी. की 02 सीटें उपलब्ध हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई, 2020 है। प्रो. कुहाड़ ने बताया कि योग के क्षेत्र में करियर की आपार संभावनाएं भी मौजूद हैं। योग पाठ्यक्रम के बाद योग प्रशिक्षक, योग थेरेपिस्ट, योग शिक्षक एवं रिसर्च ऑफिसर आदि क्षेत्र में रोजगार हासिल किया जा सकता है। योग्यता व दाखिले से संबंधित अन्य जानकारी के लिए www.cucetexam.in अथवा www.cuh.ac.in पर लॉगइन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई, 2020 है।