Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मधेपुरा के शुभंकर को कोरोना टीका लगवाने से लगता था डर

मुखिया एवं वार्ड सदस्य के समझाने पर सुभंकर ने लगवाया कोरोना टीके का पहला डोज:
ग्राम सभा की बैठक आयोजन के दौरान लगाए गए कोरोना के टीके

मधेपुरा(बिहार)कोरोना संक्रमण रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अबतक जिले में कुल 21 लाख 19 हजार से भी ज्यादा डोज लगायी जा चुकी है। इसमें कुल डोज में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 12,06,495 है एवं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 9 लाख से अधिक है। 9 हजार 500 लोगों ने बूस्टर डोज ली है।मधेपुरा में अभी भी ऐसे कुछ लोग मिल रहे हैं जिन्होंने कोरोना टीके की पहली डोज अबतक नहीं लगायी है। ऐसा ही वाकया ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर पंचायत में आयोजित ग्राम सभा के दौरान देखने को मिला। ग्राम सभा के बैठक के दिन पंचायत भवन में टीकाकरण सत्र का आयोजन भी किया जा रहा था। गत मंगलवार को शाहपुर पंचायत की मुखिया कामिनी देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में भाग लेने आए सदस्यों के बीच टीकाकरण से वंचित लोगों के बारे में चर्चा हो रही थी। बैठक के दौरान पता चला कि इसी पंचायत के निवासी 42 वर्षीय शुभंकर ने डर से अबतक कोरोना का टीका नहीं लिया है।

मुखिया कामिनी देवी एवं वार्ड सदस्य रंजना कुमारी के समझाने पर टीका लेने को राजी हुआ शुभंकर:
शुभंकर से अबतक टीका नहीं लेने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसे कोरोना का टीका लेने में डर लगता है। उसे यह डर इसलिए है कि टीका लेने से बहुत ज्यादा बुखार होगा जिससे उसकी मौत भी हो सकती है । इस बात की जानकारी जब मुखिया कामिनी देवी को हुई तो उसने वार्ड सदस्य रंजना के साथ शुभंकर की सारी भ्रांतियों को दूर किया एवं टीका लेने के लिए प्रेरित किया।

मुखिया ने बताया कि पंचायत के कोई भी पात्र लोग कोरोना टीके से बचे ना रहे इसके लिए प्रखंड स्तर से आदेश जारी कर मुखिया को पंचायत में संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नोडल नामित किया गया है। इसलिए कामिनी देवी अपने पंचायत के टीके से वंचित लोगों का पता कर उन्हें प्रेरित कर उनका टीकाकरण करवा रही हैं। मंगलवार को शुभंकर ने टीके की पहली डोज लगवायी। टीका लगवाने के दौरान आईसीडीएस की महिला पयेवेक्षिका मिताली कुमारी एवं एएनएम अनिता कुमारी, पिंकलता सिंह, के साथ साथ आशा कल्पना कुमारी एवं वेरिफायर मनीषा कुमारी उपस्थित रही।

टीके से वंचित लोगों को आच्छादित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर किया जा रहा टीकाकरण:
जिले में कोई भी पात्र लाभुक कोरोना टीकाकरण से वंचित ना रहे इसके लिए प्रखंड स्तरीय माइक्रोप्लान तैयार कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रखंड स्तरीय माइक्रोप्लान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया जा रहा है। जिसमे पंचायत के मुखिया को नोडल के रूप में नामित किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया अपने पंचायत में टीके से वंचित लोगों को खोजकर टीकाकरण कार्य करवाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने का कार्य कर रहे हैं।