Homeदेशबिहारराजनीति

महानंदा फेज-टू तटबंध निर्माण कार्य योजना पर हो पुनर्विचार- कंचन दास, कांग्रेस नेता

समाधान यात्रा-कटिहार पहुंचे मुख्यमंत्री को कांग्रेस नेता कंचन दास ने सौंपा मांग-पत्र

लक्ष्मीकांत प्रसाद
कटिहार(बिहार)कांग्रेस नेता व भारत जोड़ो यात्रा के कटिहार जिला कोऑर्डिनेटर कंचन दास ने समाधान यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 02 सूत्री मांग-पत्र सौंप कर जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है।अपने मांग-पत्र ने उन्होंने लिखा है कि कटिहार जिला अंतर्गत महानंदा बाढ़ नियंत्रण प्रबंधन फेज-टू के तहत बनाए जाने वाले तटबंध अथवा बांध निर्माण कार्य योजना पर पुनर्विचार हो। उन्होंने उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर स्थानीय जनता द्वारा विचार-विमर्श उपरांत सही निर्णय लेने की बात का अनुरोध करते हुए लिखा है कि महानंदा बाढ़ प्रबंधन फेज-टू योजना के तहत कटिहार के झौवा से लेकर किशनगंज के कुट्टी घाट तक बायां और दायाँ तटबंध जो क्रमशः 66 किलोमीटर एवं 44 किलोमीटर है और साथ ही कटिहार के नागर नदी पर 20 किलोमीटर बांध बनाने का बिहार सरकार की योजना है जिसके तहत भू-अर्जन के प्रक्रिया की तैयारी चल रही है। सरकार का दावा है कि इससे बाढ़ नियंत्रण होगा जबकि दूसरी तरफ इस योजना का एक सच यह है कि उक्त बांध निर्माण से कदवा, बलरामपुर, बारसोई,किशनगंज एवं पूर्णिया के सैकड़ों गांव रिवर साइड में आ जाएंगे जिससे बरसात व बाढ़ के दिनों में भारी जानमाल के तबाही की आशंका बनी रहेगी साथ ही इससे तटबंध पर बाढ़ के पानी का भयंकर दबाव होगा और तटबंध टूटने का खतरा अधिक बढ़ जाएगा। ऐसे में ग्रामीणों का एक बड़ा तबका उक्त निर्माण कार्य योजना की समीक्षा चाहता है। जिसके लिए कांग्रेस नेता कंचन दास ने योजना के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी गठित कर स्थानीय जनता द्वारा विचार-विमर्श उपरांत दिए गए सुझावों के अनुरुप उचित कदम उठाने की मांग रखी है। साथ ही उन्होंने कटिहार-बारसोई सड़क एसएच-98 के मीनापुर रेलवे लाइन पर समपार फाटक निर्माण की बहुप्रतीक्षित माँग भी पत्र द्वारा सीएम से किया है।