Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

टीकाकरण के कारण ही तीसरी लहर में कमजोर रही कोरोना:
15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका करवाने की अपील:
टीकाकरण में तेजी के लिए सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक:

कटिहार(बिहार)जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण में आवश्यक इजाफा के लिए मनसाही प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि उनके क्षेत्र में अबतक जितने भी लोग सम्पूर्ण टीकाकरण से वंचित हैं उसका टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिससे कि भविष्य में कभी भी लोग संक्रमण के शिकार न हो सकें। आयोजित बैठक में बीडीओ मंजू कुमारी के साथ प्रखंड प्रमुख सीता देवी, पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्यवक मनीष कुमार सिंह, गांधी फेलो (शिक्षा) सदस्य अनिकेत कुमार, मुकेश कुमार के साथ मनसाही प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच व वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

टीकाकरण के कारण ही तीसरी लहर में कमजोर रही कोरोना :
आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि ज्यादातर लोगों द्वारा सुरक्षा का टीका लगाया जा चुका है। लेकिन प्रखंड में अभी भी बहुत से ऐसे लोग रह गए हैं जो अबतक टीका नहीं लगाए हैं या सिर्फ एक डोज का टीका लगाया है। संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी को समय पर दोनों डोज का टीका लगाया आवश्यक है। सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें आगे आना चाहिए और अबतक सम्पूर्ण टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए उन्हें टीकाकरण आवश्य करवाना चाहिए।

15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका करवाने की अपील :
प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने कहा कि पहले जिला में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाता था लेकिन अब यह 15 से 18 आयुवर्ग के लोगों के लिए भी शुरू किया जा चुका है। बहुत से स्कूलों या उसके आसपास कैम्प लगाकर बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अबतक टीका नहीं लगा पाए हैं। पंचायत के साथ वार्ड स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों को यह जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकती है। जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका टीकाकरण करवाने की आवश्यकता है। इससे सभी लोग टीकाकृत हो सकेंगे और हम एक नए स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे।

टीकाकरण में तेजी के लिए सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक :
पिरामल फाउंडेशन (स्वास्थ्य) के जिला समन्यवक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा टीकाकरण से वंचित लोगों को जागरूक करने से टीकाकरण रफ्तार में इजाफा होगा। लोगों के समय पर टीका लगा लेने से वह और उसका पूरा परिवार संक्रमण से सुरक्षित रहेगा। सभी जनप्रतिनिधियों की सामुहिक जिम्मेदारी से उसके क्षेत्र के सभी लोग सुरक्षित हो सकेंगे। इसलिए इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्रों तक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और सभी लोगों को टीकाकरण करवाना चाहिए।