Homeदेशबिहार

नवनियुक्त बीपीआरओ पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक की

संसाधन विहिन पंचायत में जल्द से जल्द संसाधन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

महाराजगंज(सीवान)प्रखंड परिसर स्थित सभागार में नवनियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी करुणानंद पुरूषोत्तम ने शुक्रवार को कोरोना के अनुरूप नियमों का पालन करते हुए पंचायत स्तरीय सभी पंचायत सचिव,लेखापाल,तकनीकी सहायक,कचहरी सचिव और कार्यपालक सहायक की समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए बीपीआरओ ने प्रखंड के संसाधन विहिन पंचायतों में जल्द से जल्द संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

पंचायती राज पदाधिकारी करुणानंद पुरुषोत्तम ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में जैव विविधता पंजी के निर्माण के लिए पंचायत से आंकड़ो का संग्रह करने का निर्देश दिया।

बैठक में पंचायत सरकार भवन विहिन पंचायत में भूमी चयन हेतु दिशा- निर्देश दिया, ग्राम पंचायत संस्थाओं तथा कचहरियों के वित्तिय वर्ष 2019-20 और 2020-21अंके‌क्षण का निर्देश दिया, वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का नये सिरे से एक सप्ताह में गठन करने और निर्वाचित प्रतिनिधियों का विवरण निश्चय पोर्टल पर अपलोड करने हेतु अधीनस्थ कर्मियों को निर्देश दिया।

बैठक में पंचायत सचिव नंदलाल प्रसाद,प्रदीप कुमार सिंह, प्रभात कुमार, हरिराम हरिजन, कार्यपालक सहायक सत्यम कुमार,अजय कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार तिवारी, लेखापाल संजय कुमार, रचना कुमारी आदि तकनीकी सहायक उपस्थित थे।