Homeदेशबिहारराजनीति

प्रमुख की कार्यो से असंतुष्ट सदस्यों ने बीडीओ से मिल अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया

लखन को हटाने के लिए राम ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड प्रमुख लखन मांझी की कार्यो से असंतुष्ट बीडीसी सदस्यों ने मंगलवार को पूर्व प्रमुख रामजी चौधरी के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ डॉ. अभय कुमार को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा। इस अविश्वास प्रस्ताव पर प्रखंड के कुल 28 बीडीसी सदस्यों में से सत्रह के हस्ताक्षर हैं। वर्तमान प्रखंड प्रमुख लखन मांझी के क्रियाकलाप से नाराज सदस्यों ने पिछले 29 अगस्त को प्रस्तावित बीडीसी की बैठक का बहिष्कार कर प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया था। नाराज बीडीसी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाने के मूड में थे। मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किए जाने से प्रखंड में एक बार फिर प्रमुख को लेकर राजनीति तापमान बढ़ गई। कयास लगया जा रहा है कि प्रमुख लखन मांझी को हटाकर एक बार फिर से रामजी चौधरी प्रमुख के कुर्सी पर काबिज होना चाह रहे है।

बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने कहा कि दाखिल किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। असंतुष्ट बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाए है जिसमे अधिकार का दुरुपयोग करने तथा कार्यशैली ठीक नहीं होने सहित आठसूत्री आरोप लगाया है। अविश्वास प्रस्ताव का बीडीओ को पत्र सौपते समय पूर्व प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी के साथ सुनील ठाकुर,सुगेन कुमार, भागमनी देवी, जयमाला देवी, हरिकिशोर चौधरी, मो. वसीम, तारकेश्वर कुमार, कृष्ण कुमार प्रसाद, रम्भा देवी, रजिया बीबी, नूरजहां खातून, इंदू देवी, सुमन देवी, विकास कुमार तिवारी, संजू देवी, फूलकुमारी देवी शामिल थे।