Homeदेशबिहार

भगवानपुर हाट में बीडीसी की बैठक में जनप्रतिनिधियों के सवाल पर एमओ सदन से बाहर निकले

बैठक में सीडीपीओ के अनुपस्थिति में महिला पर्यवेक्षक नहीं दे पाई जबाब

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के मनरेगा भवन में मंगलवार को बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रखंड प्रमुख ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित मुखियों, बीडीसी सदस्यों व अन्य लोगों का अभिवादन किया तथा प्रखंड के सभी बीस पंचायतों में योजनाओं के कार्यान्वयन सही ढंग से हो इसपर चर्चा की।

बीडीसी की बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में बीडीसी सदस्य रामकेवल महतो व सतेंद्र प्रसाद ने जनवितरण प्रणाली के द्वारा दुकानदारों के द्वारा अधिक पैसा लेकर कम अनाज व राशि रसीद नहीं देने का मामला उठाया जिसपर सदन के सभी सदस्यों ने एमओ से इसपर कार्रवाई करने की मांग की।जिसपर एमओ इसे गलय बताते हुए स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाकर सदन से बाहर निकले गए।

जबकि सहसराँव पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सीताराम सिंह के खिलाफ अधिक राशि लेकर कम अनाज देने का शिकायत किया गया है।जिसमे अभीतक अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं कि गई है।वही बैठक में सीडीपीओ के अनुपस्थिति में शामिल प्रेवक्षिका ने प्रतिनिधियों सवाल का जबाब नहीं दे पाई।

इसके बाद सदन के अध्यक्ष सह प्रमुक ने सदस्यों के मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया। बैठक में आवास योजना, कृषि, स्वास्थ्य, आपूर्ति, नलजल योजना में हो रही अनियमितताओं पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए सुधार की मांग की।

बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष मनमोहन मिश्रा ने पंचायतों के विकास में अधिकारी स्तर से पारदर्शिता लाने की मांग उठाई। वहीं बिठुना पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह ने पूर्व में कराए गए विकास योजनाओं की जांच की मांग की। धन्यवाद ज्ञापन उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने किया। बैठक में बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ रणधीर कुमार, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर,एमओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, मुखिया मनमोहन मिश्र, राजेन्द्र सिंह, प्रिया सिंह, निपु देवी, जितेन्द्र पासवान, पम्मी कुमारी, शकुंतला देवी, मंटू द्विवेदी, शमीम खां, चांदनी कुमारी, बीडीसी सदस्य रामजी चौधरी आदि थे।