Home

डीलरों से जांच के नाम पर अवैध वसूली करते युवक को एमओ ने पकड़ किया पुलिस के हवाले


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पंचायत में डीलरों से जांच के नाम पर अवैध वसूली करते एक युवक को शनिवार को एमओ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। गिरफ्तार युवक महम्मदपुर-चकमुंदा गांव के स्व. लालन राय का पुत्र विक्रम कुमार राय है।युवक शनिवार को अपने को सचिवालय का कर्मी बताकर डीलर विजय कुमार व सीमा कुमारी की दुकान का जांच कर रहा था और जांच(ऑडिट) के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। तभी डीलरों ने इसकी सूचना एमओ शैलेन्द्र कुमार सिंह को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एमओ ने जब युवक से उसका पहचान पत्र दिखाने को कहा तो वह बिना मोहर व सिग्नेचर का पहचान पत्र दिखया।जिसे देखकर प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया। उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पास से यामाहा बाइक व कैमरा जब्त किया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह गुरुवार को शंकरपुर पंचायत के तीन डीलरों शंकर साह, योगेन्द्र प्रसाद व सत्यनारायण साह से तीन-तीन हजार, मोरा खास पंचायत के डीलर धुरंधर सिंह से दो हजार रुपये की अवैध वसूली कर ली थी तथा कहा था कि आगामी 23 तारीख को इंक्वायरी होने वाला है। पीड़ित डीलरों ने थाने पहुंचकर उसके द्वारा वसूली किए जाने के बारे में सूचना दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने एमओ के आवेदन पर गिरफ्तार युवक के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार विकास मित्र के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी निर्णय लेगें
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदा पंचायत के विकास मित्र को गुरुवार को बसंतपुर पुलिस से शराब पीते समय रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था।सरकार मधपान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए हुए है।ऐसे में सरकार का कोई कर्मचारी शराब पीता है यह दुर्भाग्य पूर्ण है।इस मामले में बीडीओ भगवानपुर हाट डॉ अभय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से इस संबंध में जांच रिपोर्ट मांगी है।जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जाएगा।अंतिम कार्रवाई उन्हें ही करनी है कारण की वे विकास मित्र के नियुक्ति पदाधिकारी रहे है।विकास मित्र के शराब पीते गिरफ्तार होने के बाद अन्य कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।