हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की जाए वर्ना होगा आंदोलन:पप्पू यादव
परिजन को 20लाख मुआवजा व नौकरी देने की सरकार से मांग की
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करने वाली सरकार में बेटी की क्यों हो रही हत्या ?
महनार(वैशाली)महनार नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष शाहजहां खातून की पुत्री की हत्या के 6दिन बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव महनार पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिल ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में हौसले से काम लेने की बात कही।इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में हत्या, लूट और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस-प्रशासन इन घटनाओं के प्रति संवेदनशील नही है जिससे सरकार और प्रशासन से जनता का विश्वास उठता जा रहा है।उन्होने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है।उन्होंने ने कहा कि पटना और वैशाली क्राइम का अड्डा बन गया है सरकार का नारा है “बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ” मगर इस सरकार में बेटी की हत्या हो रही है और सरकार व प्रशासन सोई हुई है। हम एक सप्ताह के अंदर सरकार के खिलाफ कोर्ट जायेंगे और बेटी के हत्यारे के खिलाफ आंदोलन करेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे।उन्होंने ने कहा कि इस समय सभी मंत्री विधायक और खुद सरकार कोरोना का बहाना बना कर क्वारंटाइन मे है मगर वर्चुअल रैली कर जनता को ठग रहीं हैं और उस पैसे को बहा रही है।नितीश कुमार मुसलमानों के हितैषी कहलाते मगर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष की पुत्री को घर से उठकर ले जाया गया और हत्या कर दिया गया लेकिन पुलिस व सरकार खामोश व तमाशाई बनी बैठी हैं।नितीश कुमार की सरकार में अपराधियों का हौसला बुलंद है जिस कारण हत्यारों ने दुस्साहस का सबूत देते हुए बच्ची की हत्या कर दिया।इन्होने यह भी कहा कि हम इस मामले में डी जी पी से बात करेंगे और हर मुमकिन न्याय दिलाएंगे। श्री यादव ने इस दौरान मृतका के नामजद हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने,मृतका के परिजन को 20 लाख मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग बिहार सरकार से की है।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह,नगर अध्यक्ष पप्पू राम,यूथ अध्यक्ष विवेक कुमार,राघोपुर के राजा यादव आदि समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता