Homeदेशबिहारराजनीति

मलमलिया में बने रेलवे आरओबी का सांसद सिग्रवल ने किया उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)शनिवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मलमलिया में एनएच 227 ए पर बने रेलवे आरओबी का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इसके शिलापट्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से एडीआरएम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह उन्हीं की पहल पर संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि स्पेशल पैकेज के रूप में मलमलिया के आरओबी की स्वीकृति दिलाई है। इसके निर्माण में पूरी तरह से केन्द्र सरकार का पैसा लगा है। इसमें राज्य सरकार की कोई राशि नहीं लगी है। एनएच 227 ए बना यह पुल चालीस करोड़ रुपये की लागत से बना है।

मलमलिया में जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

मलमलिया में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए लोगों की मांग पर उन्होंने दोनों सड़कों पर रेलवे आरओबी के निर्माण को भारत सरकार से स्पेशल पैकेज के रूप में स्वीकृति दिलाई। इस आरओबी के चालू हो जाने से मलमलिया चौक से गुजरने वाली गाड़ियों को जाम से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर उन्होंने कहा कि उन्हें पहले समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, तब उसका समाधान करना चाहिए। गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकान्त सिंह ने कहा कि सांसद सीग्रीवाल हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा जागरूक रहते हैं। उन्होंने मलमलिया में रेलवे आरओबी के निर्माण के लिए स्थानीय सांसद बधाई दी तथा इसके लिए प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि इस पुल से सीवान व गोपालगंज से आने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी। एडीआरएम कौशलेश सिंह ने इस रेलवे आरओबी के निर्माण के लिए सांसद सीग्रीवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके चालू होने से जाम से राहत के साथ-साथ रेलगाडियों के संचालन में भी सुविधा होगी। कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार पांडेय ने की।

मौके पर भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, सुजीत कुमार पांडेय,बसंतपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, छपरा जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, लोकेशनाथ पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, दारा सिंह, अमिताभ कुमार, वीरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, विनय शंकर सिन्हा, शिक्षाविद रमेन्द्र राय, बीरेन्द्र ओझा, छपरा जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला पार्षद टुनटुन पटेल, अशोक सिंह, मंटू द्विवेदी, रेलवे के ठीकेदार उमेश शंकर सिंह, अपर मुख्य अभियंता विनोद कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता छपरा निर्माण विवेकानंद व अन्य लोग थे।