Homeक्राईमदेशबिहार

सीवान के लकड़ी नबीगंज में धारदार हथियार रेतकर हत्या,घर से कुछ दूरी से शव बरामद

सीवान(बिहार)जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक 40 वर्षीय युवक की धारधार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है।मिली सूचना के अनुसार हत्या से पहले मृतक के पास किसी का फ़ोन आया था और मृतक 10 मिनट में पहुंचने की बात बोल घर से साइकिल लेकर चला गया।मृतक के घर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर माधोपुर मध्य विद्यालय के पीछे करीब साढ़े 3 बजे माधोपुर गांव का एक युवक जब खेत मे गया तो मृत व्यक्ति को देख वहां से दौड़ कर माधोपुर मठिया पर आया और शोरगुल करते हुए बेहोश हो गया।

होश में आने पर घटना की जानकारी दी। उसके बाद लोगों ने जाकर देखा और इसकी जानकारी लकड़ी नबीगंज थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद को दी।सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अजय कुमार,थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए।वही मौत की खबर जंगल में आग की तरह फेल गई और हजारों लोगों की भीड़ इक्कठी हो गयी।घटना स्थल पर एक जोड़ी चप्पल,रक्त लगा हुआ एक झोला जिसमे शराब रखी थी,शराब का खाली पॉकेट पाया गया।

मीडिया से बातचीत में मृतक की मां मन्दोदरा देवी ने अपने सौतेले मोहन प्रसाद व उनके बेटे बबलू कुमार पर हत्या का आरोप लगा रही है।उसका कहना था कि दो दिन पूर्व ही पानी बहु के नाम से जमीन की रजिस्ट्री करायी थी।जिससे वे लोग आक्रोषित हो गए और घटना को अंजाम दे दिया।उक्त लोगो से लगभग 15 वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था।वहीं आरोपित घर छोड़ फरार हो गए हैं मोहन प्रसाद की लड़की रौशनी कुमारी ने बताया कि घटना के समय मेरे पिता दुकान पर वे भाई घर था उनके ऊपर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है। मृतक लकड़ी टोले माधोपुर निवासी दुर्गा प्रसाद का 42 वर्षीय जितेंद्र प्रसाद उर्फ झुमेल बताया जा रहा है।वहीं मृतक की पत्नी प्रभा देवी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।मृतक कि एक लड़की 14 वर्षीय रिम्पी कुमारी और दो पुत्र 12 वर्षीय मुन्ना कुमार व साढ़े 9 वर्षीय अभिषेक कुमार हैं।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जहां उसकी हत्या की गई है वहां शराब की पार्टी चलती रहती है।किसी ने शराब पीने के लिए ही बुलाया और हत्या कर दिया।मृतक पेशे से मजदूरी का कार्य करता था व अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मौके पर मिस्टर आजाद,दिनेश प्रसाद,तूफान, प्रकाश गुप्ता, ललन साह,राजेश प्रसाद, जयकुमार प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।