Home

मीट दुकानदार की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ नामजद, एक आरोपित को गिरफ्तार भेजा गया जेल

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के कौड़िया तख्त गांव के मीट दुकानदार जाकिर हुसैन की हत्या के मामले में उसके भतीजा वार्ड सदस्य मो. वसीम के फर्द बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्रथमिकी दर्ज किया गया है।दिए बयान में उसने अपने हीं गांव के मुन्ना साह, हरेराम साह व सकलदेव साह को नामजद किया है।स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मुख्य आरोपित को पकड़ कर रखा था। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों के चुंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया था।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपित मुन्ना साह को शुक्रवार को प्रथमिकी दर्ज होने के बाद जेल भेज दिया। दिए बयान में मो. वसीम ने बताया है कि आरोपित शराब के नशे में धुत होकर मीट की दुकान पर पहुच मुफ्त में मीट की मांग करने लगा जब दुकानदार ने मुफ्त मीट देने से इनकार किया तो आरोपित के पिता सकलदेव साह व भाई हरेराम साह ने उसे पकड़ लिया और नशे में धुत मुन्ना साह ने उसे चाकू से पेट व सीना में वार कर दिया। जिससे वे बेसुध होकर गिर गया। उसके चीखने-चिल्लाते देखा स्थानीय लोग पहुच कर उसे आननफानन में इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी में ले गए जहाँ चिकित्सकों ने चिंताजनक होंने पर बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते ही घायल की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद गांव शव पहुचते परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन
पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी नसीमा बीबी,माता जरीना खातून व बच्चे शव से लिपट कर रोने लगे। परिजनों के चीत्कार सुन आसपास के लोग समझाने व सांत्वना देने में जुटे थे। शुक्रवार की सुबह से हीं मृतक के घर पर लोगों की भीड़ लग गई। दोपहर बाद शव को दफनाया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल मांझी, मृतक का भतीजा वार्ड सदस्य मो. वसीम, रामेश्वर साह, राजन पटेल, ओमप्रकाश ओझा सहित सैकड़ों लोग पहुचे थे।