Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : 07 से 14 नवंबर के बीच होगा कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का आयोजन

विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क जांच व परामर्श सेवाओं का होगा संचालन

अररिया(बिहार)आम जनमानस को कैंसर रोग के कारण, लक्षण व इसके निदान संबंधी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 07 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत आगामी 07 से 14 नवंबर के बीच जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श सेवा संचालित की जायेगी। इसमें सामान्य कैंसर के स्क्रीनिंग के साथ रोगियों को जरूरी चिकित्सीय परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। कैंसर से जुड़े लक्षण पाये जाने पर रोगी को समुचित इलाज के लिये होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर, कैंसर इंस्टीच्यूट इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, महावीर कैंसर अस्पताल सहित संबंधित अन्य संस्थान में भेजा जायेगा। आयोजन की सफलता को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किये हैं।

रोग से बचाव के लिये सावधानी व सतर्कता जरूरी

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि कैंसर गैर संचारी रोग से होने वाली मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। मुँह , गर्भाशय, स्तन सहित शरीर के अन्य अंग कैंसर से प्रभावित हो सकते हैं। पान, गुटखा, खैनी, सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन कैंसर के बड़े कारणों में से एक है। इससे परहेज जरूरी है। सावधानी व सतर्कता रोग से बचाव के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इसलिये आम जनमानस को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 07 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाता है।

रोग से जुड़े लक्षणों के प्रति रहें सचेत व सतर्क

जिले के वरीय चिकित्सक सह डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मुँह व गॉल ब्लाडर से संबंधित कैंसर का मामला तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर, पुरूषों में लिवर कैंसर, प्रोस्टेंट कैंसर व आंत के कैंसर बढ़ रहे हैं। हाल के दिनों में ब्लड कैंसर व ब्रेन ट्यूमर के केस भी बढ़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि समय पर रोग की पहचान होने से इससे पूर्णत: निजात पाया जा सकता है। लेकिन अधिकांश मामले कैंसर के एडवांस स्टेज में सामने आते हैं। जब रोग का उपचार मुश्किल हो चुका होता है। इसलिये इससे जुड़े लक्षणों के प्रति लोगों का सचेत व सतर्क होना जरूरी है।

विशेष मुहिम के तहत लोगों को किया जायेगा जागरूक

डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने डब्लूएचओ की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि देश में कैंसर के 25 लाख से अधिक मरीज हैं। नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट 2019 के मुताबिक कैंसर देश में हर साल 70 हजार लोगों के मौत की वजह बन रहा है। रोग को लेकर लोगों के उदासीन रवैया को 80 फीसदी मौत की वजह बन रहा है। लिहाजा विभाग कैंसर रोग के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने, समय पर रोग की पहचान करते हुए उनका इलाज सुनिश्चित कराने की मुहिम में जुटा है। नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह के दौरान जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित कर रोग की स्क्रीनिंग व जरूरी चिकित्सकीय परामर्श सेवाओं के साथ कैंसर के खतरों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिये विशेष मुहिम संचालित किया जायेगा।