Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन

रोहिताश मीणा । मोतिहारी
बिहार:महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी ‘हिंदी पत्रकारिता के संवर्धन में प्रौद्योगिकी की भूमिका’ विषय पर 29मई , 2020 को अपराह्न 12:00 बजे से आयोजित होगी। वेब संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा माननीय कुलपति , महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति श्री अच्युतानंद मिश्र होंगे।विशिष्ट अतिथि श्री तीरविजय सिंह, कार्यकारी संपादक, हिंदुस्तान, लखनऊ और बतौर मुख्य वक्ता के श्री श्यामकिशोर सहाय, संपादक, लोकसभा टीवी, दिल्ली का उद्बोधन होगा। विषय प्रवर्तन प्रोफेसर अरुण कुमार भगत , अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष , मीडिया अध्ययन विभाग , महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय , बिहार करेंगे।वेब संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अंजनी कुमार झा , एसोसिएट प्रोफेसर , मीडिया अध्ययन विभाग और सह- संयोजक : डॉ साकेत रमण, सहायक प्रोफेसर , मीडिया अध्ययन विभाग , महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविधयालय बिहार हैं। संगोष्ठी संयोजक डॉ. अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस वेब संगोष्ठी में आमंत्रित विद्वानों द्वारा ‘हिंदी पत्रकारिता के संवर्धन में प्रौद्योगिकी की भूमिका के विविध आयामों’ पर चर्चा होगी जिसमें देश भर के मीडिया अकादमी से जुड़े शिक्षक, शोधार्थी , छात्र एवं पत्रकार तथा अन्य विद्वत जन अधिक संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम गूगल मीट एप के जरिए आयोजित होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण जारी है।