Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हकेवि में करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बी.वॉक. बायोमेडिकल साइंसेज द्वारा करियर काउंसलिंग एंड करियर गाइडेंस पर केंद्रित राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने वेबिनार का उद्घाटन करते हुए करियर काउंसलिंग के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। कुलपति ने वेबिनार आयोजित करने के लिए बी. वॉक. बायोमेडिकल साइंसेज विभाग की सराहना की।स्कूल ऑफ लाइफ-लॉन्ग लर्निंग के अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार मौर्य ने वेबिनार की शुरूआत में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे वेबिनार आयोजित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों व शोधार्थियों को विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद का अवसर उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. मनीषा पांडे ने बताया कि वेबिनार में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से करीब 200 विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने प्रतिभागिता कर बिक्री और विपणन में करियर विकल्पों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञ श्री सुनील मलकानी वेबिनार में विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित हुए। श्री सुनील मलकानी ने बताया कि भारतीय बिक्री और विपणन सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। इसमें फ्रेशर्स के लिए नौकरी के अपार अवसर हैं। साथ ही उन्होंने सफल करियर के लिए योग्यता और प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर जोर दिया। वेबिनार के आयोजन में डॉ. ऋचा और डॉ. अनुरंजीता ने टीम के सदस्यों के रूप में सहयोग किया।कार्यक्रम के अंत में छात्र समन्वयक जैद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर पर डॉ. रोहित के. वर्मा, डॉ. ममता,डॉ. बापी गोरैन भी उपस्थित रहे।