Home

मुंदीपुर चंवर में मिली नवजात लावारिश बच्ची को अस्पताल लाया गया

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मुंदीपुर चंवर में बुधवार के शाम एक नवजात लवारिस बच्ची के फेके होने की ग्रामीणों की सूचना पर सीएचसी लाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष विपिन कुमार को दी। उन्होंने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार को सूचना दी । चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मी उपेन्द्र कुमार सिंह तथा ममता कार्यकर्ता प्रभावती देवी मौके पर पहुंच नवजात को एंबुलेंस से अस्पताल ले आए, जहां उसका प्राथमिक उपचार डॉ आर के एन सहाय के देख रेख में किया गया। जीएनएम सुमन कुमारी सिन्हा,सुमन कुमारी गुप्ता तथा मीनू कुमारी ने नवजात को तत्काल गर्म रूम में साफ सफाई कर उसका नार काटा। लवारिस नवजात का बयां हांथ की हड्डी टूटी पाई गई तथा गला के पास कटने का निशान भी पाया गया। नवजात बच्ची को देखने वाले तरह तरह की चर्चा कर रहे थे। लोग कहते सुने गए कि कोई नजायज मां ने पूरे नौ माह अपने कोख में पालने के बाद प्रसव के बाद लोक लाज से बचने के लिए बच्ची को चवर में फेंक दिया है।बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया है ।