Home

न पढ़ाई,न कमाई,न दवाई,न सिंचाई,न सुनवाई वाली चल रही सरकार:तेजस्वी

राजद के विधानपरिषद उम्मीदवार सुबोध राय के पक्ष में वोट करने को किया जनसभा से अपील

हाजीपुर(वैशाली)बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।डबल इंजन नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है।राज्य में पढ़ाई,दवाई,कमाई,सिंचाई और सुनवाई इन सबों की कोई व्यवस्था राज्य में नही है।शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है।अस्पतालों में मरीजों को इलाज और दवा नहीं मिल रही है।इलाज के नाम पर केवल उन्हें पटना रेफर किया जा रहा है विश्वविद्यालयों में पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है।जिसके कारण विद्यार्थियों को पलायन को मजबूर होना पड़ रहा है।नीति आयोग के सभी सूचकांकों में बिहार निचले पायदान पर है।

उक्त बातों से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन के राजद उम्मीदवार सुबोध कुमार राय के समर्थन में जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में एक जन आम सभा को संबोधित करते हुए कही।तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है।किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।

प्रखंड में बिना चढ़ावा कोई काम नहीं हो रहा है।राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है।राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चौपट है।जब राज्य का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है।तो ऐसे में आम आदमी का क्या होगा यह कल्पना की जा सकती है।जबकि सुरक्षा के नाम पर सबसे अधिक खर्च मुख्यमंत्री के ऊपर ही होता है।उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से राज्य में सत्ता में रहने वाले लोग राज्य की इस दुर्दशा के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है।सरकार की गलत नीतियों के कारण ही राज्य के अंदर व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में मंत्री एमएलए से और सीएम स्पीकर से आपस में लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष का अपना मान-सम्मान होता है।लेकिन नीतीश कुमार ने इस पद की गरिमा को ही गिराने का काम किया है।उन्होंने राज्य में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक सृजन घोटाले का क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं।तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है।महंगाई आसमान छू रही है।बेरोजगारी दूर करने और महंगाई को नियंत्रित करने के बजाय सरकार हेलीकॉप्टर से शराब ढूंढने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि शिक्षकों से विद्यालय में पढ़ाई का काम लेने के बजाय उन्हें शराब खोजने के काम में लगा दिया गया है।तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री मुकेश साहनी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनका रिचार्ज कूपन अब समाप्त हो गया है।अपने उपमुख्यमंत्री काल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सात सौ करोड़ रुपए की लागत से पूरे राज्य में सड़क,पुल,पुलिया बनाने का काम उन्होंने किया।

इसके अलावा कई जगह पर मेडिकल कॉलेज और वैशाली जिला में एक इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया गया।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है वह बेईमानी से बनाई सरकार है।उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में चुनाव परिणाम बदल कर सरकार बनाया गया।कहा कि जनता का नतीजा राजद के पक्ष में था और चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के साथ गया।तेजस्वी यादव ने सभा में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि विधानसभा में आपने मुझे जो ताकत दी है उस ताकत के बदौलत सदन के अंदर गलत बयानी करने वाले मंत्रियों को घेरा जा रहा है और उन्हें किसी भी प्रकार की गलती करने से रोका जा रहा है।उन्होंने कहा कि दूसरे सदन में भी ताकत दीजिए ताकि जनहित के लिए और अधिक मजबूती से संघर्ष किया जा सके।इसके लिए उन्होंने सुबोध राय के विजय का आशीर्वाद मांगा और कहा कि प्रथम वरीयता का मत सुबोध राय को देकर वैशाली से सुबोध राय को विजयी बनाएं।सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रोविन राय ने किया।सभा को विधायक बिना सिंह,विधायक चेतन आनन्द,पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह,पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम के साथ युवा राजद प्रदेश महासचिव संजय कुमार राय,जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार राय,जवाहर साह,पुलिस राय,युवा राजद जिला अध्यक्ष संजय पटेल,जन्दाहा प्रमुख ओमप्रकाश सहनी,पूर्व प्रमुख अनिल कुमार राय,लाठी राय,ब्रजेश कुमार राय,गुड्डू सिंह,पूर्व जिला पार्षद चन्देश्वर पासवान,चंद्रभूषण सिंह कुशवाहा,मदन राय,संजय राय,राजद जिला महासचिव मनोज कुमार राय,श्यानन्दन राय,हरिहर पासवान,अमरजीत जायसवाल,राजीव रंजन,क्रांति कुमार,जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि सहित सहदेई बुजुर्ग,महनार,देसरी,जन्दाहा,राजापाकर आदि प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभा को सम्बोधित किया।

फोटो व रिपोर्ट शाहनवाज अता