Homeदेशबिहार

शिक्षकों की समस्या को ले 26फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना एवं 8 मार्च को विधानसभा का घेराव

बैठक करते शिक्षक संघ के प्रतिनिधि

हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ,जिला शाखा वैशाली के कार्यसमिति की बैठक महा संघ गोप गुट भवन हाजीपुर में संपन्न हुई।बैठक में प्रदेश कमेटी के आह्वान पर शिक्षकों के विभिन्न समस्या को लेकर 26 फरवरी 2022 को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना एवं 8 मार्च 2022 को बिहार विधान मंडल का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन लागू करने,शिक्षकों के वेतन में 15% की वृद्धि करने हेतु अविलंब वेतन निर्धारण कर वेतन भुगतान करने, राज्य कर्मी का दर्जा देने,विभिन्न प्रकार के वेतन विसंगति दूर करने,महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के समान पुरुष शिक्षकों को भी स्थानांतरण की सुविधा देने,स्नातक ग्रेड एवं प्रधानाध्यापक ग्रेड में पदोन्नति देने, डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 9 प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया एरियर के अंतर वेतन का भुगतान करने, दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन करने,यूटीआई कटौती की राशि का भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्यक्रम करने की घोषणा की गई।संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री जी ने शिक्षकों के वेतन वृद्धि की घोषणा किया एवं शिक्षकों की समस्या के त्वरित समाधान की बात शिक्षा मंत्री बार-बार कहते हैं विभागीय समीक्षा भी करते हैं बावजूद शिक्षकों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

अफसरशाही चरम सीमा पर है।वेतन भुगतान में अनियमितता का यह आलम है कभी भी शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिला।शिक्षकों के वेतन देने की बात ऐसे प्रचार होता है जैसे सरकार उसको कोई तोहफा दे रही हो।उन्होंने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश कमेटी के आह्वान पर 26 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना एवं 8 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा।जिला अध्यक्ष उत्पल कांत ने कार्यक्रम को धारदार बनाने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश देते हुए उन्होंने धरना कार्यक्रम मे अधिकाधिक शिक्षकों से शामिल होने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्पल कांत एवं संचालन जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया।बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार,संयुक्त सचिव आनंद मोहन,प्रखंड सचिव अरुण कुमार, मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता,अमित कुमार,वकील राय, अशर्फी दास,मोहम्मद अकबर अली,ललित दास के अलावा दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।