Homeकृषिदेशबिहार

यूरिया खाद के काला बाजारी की शिकायत पर संयुक्त निदेशक सारण ने दिया 24 घंटे में जांच का निर्देश

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद के काला बाजारी की शिकायत पर शुक्रवार को संयुक्त निदेशक शश्य सारण संजय कुमार ने संज्ञान लेते हुए शिकायकर्ता किसान से दूरभाष पर बात कर जानकारी ली।जिसमे किसान से दुकानदार का नाम और कितनी राशि ली गई है उसकी जानकारी ली है।

प्रखंड क्षेत्र के ठिकाहा गांव के किसान सुरेंद्र राय ने खाद दुकानदार गुड्डू रस्तोगी के खिलाफ विभाग के आला अधिकारियों शिकायत पत्र भेजकर कहा है की बुधवार को यूरिया खाद खरीदने के लिए गया था तो दुकानदार ने निर्धारित मूल्य 266 के बदले 350 रुपया लेकर यूरिया एक पैकेट दिया,जब अधिक राशि लेने की बात किया तो दुकानदार ने धक्का देकर दुकान से भागा दिया।

इस संबंध में संयुक्त निदेशक शस्य सारण संजय कुमार से बात करने पर बताया की किसान सुरेंद्र राय के मामले की जांच के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज के साथ स्थानीय कृषि पदाधिकारी को 24घंटे में जांच कर अधोहताक्षरी को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।