Homeदेशबिहार

डीलर के खिलाफ उपभोक्ता के शिकायत पर एमओ ने गांव में पहुँच जांच किया

जांच करते एमओ शैलेन्द्र सिंह

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सीताराम सिंह के खिलाफ गांव के ही उपभोक्ता विजन्ति देवी ने जनवरी में राशन व वजन कम देने तथा अधिक राशि लेने की शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों को डाक के माध्यम से पत्र भेज कर किया था।इनके शिकायत के करीब दो माह बाद गुरुवार को एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार के निर्देश पर एमओ शैलेन्द्र सिंह ने उपभोक्ता के घर पहुँचकर उनसे द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की।

जिसमे आवेदक विजन्ति देवी के पति अनिल ठाकुर ने कहा कि डीलर सीताराम सिंह के द्वारा सरकार के द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेकर कम अनाज दिया जाता है।जब डीलर के द्वारा दिए गए अनाज को घर पर लाकर वजन किया जाता है तो और कम अनाज होता है।वही आवेदक ने बताया कि शिकायत के बाद दूसरे जनवितरण प्रणाली के दुकानदार श्रीभगवान मांझी के यहां से जनवरी माह में भी राशन कम मिला है तथा अधिक राशि ली गई है।इस संबंध में एमओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की बात कही।