Homeदेशबिहारराजनीति

राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत समाग्री का वितरण किया गया: प्रेमचंद सिंह


बाढ़ की तबाही नेताओं की लूट की जड़िया बन चुका है


गोरेयाकोठी(सीवान)गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के जगतपुर पंचायत के सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जन अधिकार पार्टी(लोक)के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर 15 वें दिन राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने सामग्री का वितरण किया।जिसमे पीड़ितों के बीच तिरपाल,भोजन,बिस्कुट, ब्रेड सभी गांव वालों के बीच वितरण किया गया।वही लकड़ी नवीगंज प्रखंड के बसौली पंचायत के उज्जैन नाहर पर आश्रय लिए हुए पीड़ितों के लिए शुद्ध पे जल के लिए चपा कल लगया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि यह बाढ़ की तबाही नेताओं की लूट का जड़िया भी बन चुका है। नेता चाहते है राज्य के पदाधिकारी चाहते है कि बाढ़ आए और हम सब का जेब भरे।उन्होंने ने कहा कि आश्चर्य है जब मेरे द्वारा लगातार निर्वाद रातोदीन बाढ़ जब बाढ़ पीड़ित परिवारों की सेवा जारी है तब भी गूंगी व अंधी बाहरी सरकार का नींद नहीं खुला पता नहीं किस नशे में है सरकार की अपने लोगों को मरने के लिए छोड़ दी है। सिर्फ चुनाव व भोट की कामों में लगी है सरकार कितनी बेशर्म हो चुकी कि अपनी ही जनता को मरने को मजबूर कर रही है और नए शिगूफे को साथ पुनः एक बार लोगों ठगने का कुचित प्रयास कर रही है। उन्होंने ने कहा की अपने को समाप्त करते हुए जबतक सास रहेगी तबतक अपने जिले के बाढ़ पीड़ितों को भूखे व परेशान नहीं देख सकता। सरकार चाहे कितिनि भी जुल्म कर ले हम अपने को इस हालत में नहीं छोड़ सकते है।जनता उनसबो को सबक सिखाएगी।इस बाढ़ की विभीषिका से निकलकर एक नया बिहार बनाएंगे।इस मौके पर समाजसेवी जयप्रकाश सिंह बबलू प्रीतम यादव ,राहुल कुमार, अजित गुप्ता,संतोष यादव,दिलीप राम,उपेंद्र कुमार यादव,मोनू कुमार सिंह आदि शामिल थे।