Homeझारखंडदेशलापरवाही

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने कोवाड- कोडरमा मुख्य मार्ग के मरम्मती में हुई गड़बड़ी जांच में उजागर

गिरिडीह(झारखंड)जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के कोडरमा- कोवाड मुख्य मार्ग के मरम्मती में गड़बड़ी को लेकर कई बार काम को रोका गया एवं कार्य को सुधार करने को कहा गया,परंतु दूसरे ही दिन संवेदक अपने अनुसार काम करने लगता है। जिसकी शिकायत सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने उपायुक्त से किया था। शिकायत के बाद उपयुक्त के निर्देश पर सरिया- बगोदर एसडीओ कुंदन कुमार एवं बीडीओ सुनील वर्मा एवं आरओ के एक्सक्यूटिव के नेतृत्व में शुक्रवार को सड़क का जांच किया। जांच में सड़क की थिकनेस में कमी पाई गई। बारहमसिया से डबरसैनी तक बने सड़क में थिकनेस 80 सेंमी के जगह पर 40-45 सेंमी पाया गया वहीं डबरसैनी के बाद बने सड़क में लगभग थिकनेस ठीक पाया गया। इसके अलावा अलकतरा की मात्रा सही नहीं पाया गया। हालांकि एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि इस जांच टीम अपना रिपोर्ट बना कर उपायुक्त गिरीडीह को भेजी जायगी। साथ ही संवेदक को गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। इस दौरान जेई मदन यादव,बीपीओ अभिषेक कुमार, पूर्वी जॉन जीप सदस्य सूरज सुमन, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, निरंजन कुमार सहित पथ निर्माण के विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।