Homeदेशबिहार

वसंत पंचमी पर सारीपट्टी में संत समागम में जुटे संत, भंडारे का हुआ आयोज

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के रौनक नगरी सारीपट्टी गांव में क्षेत्र के प्रसिद्ध संत स्वामी रौनक दास जी महाप्रभु के समाधि स्थल व माता प्रेम कुमारी के समाधि स्थल पर वसंत पंचमी के दिन शनिवार की शाम आयोजित संत समागम व भंडारे में संतों व स्थानीय लोग शामिल हुए। हालांकि ठंड व कोरोना संक्रमण के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ती दिखाई दे रही है। यहां प्रति वर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर समाधि स्थल पर संत समागम व भंडारे का आयोजन होता है।

रातभर सतगुरु सागर व संत कबीर का भजन-कीर्तन होता है।यहां दो दिनों तक अध्यात्म की धारा प्रवाहित होती है।समाधि स्थल पर भोग लगाने व अपने गुरु के भोग लगाने के बाद उनके अनुयायी प्रसाद ग्रहण करते हैं। वसंत पंचमी के दूसरे दिन भतवानी के बाद संतों की विदाई होगी। इस स्थल के बारे में स्थानीय लोगों की मान्यता है कि सच्चे मन से स्वामी जी के समाधि स्थल पर आकर मांगने वाले की मुरादें पूरी होती है। इसलिए प्रति वर्ष यहां मन्नतें मांगने व मन्नतें पूरी होने पर अनुयायी समाधि स्थल की पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ बढ़ती जाती है। इसमें शामिल होने के लिए राज्य के अलग अलग जिलों सीवान, सारण, गोपालगंज सहित उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व अन्य राज्यों तथा नेपाल से संत व उनके अनुयायी आते हैं। यहां गुरु-शिष्य परम्परा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।