Homeझारखंडदेश

अतिक्रमण हटाने के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना

धनबाद(झारखंड)पिछले दिनों धनबाद नगर निगम के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है जिससे फुटपाथ दुकानदार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।प्रशासन के करवाई से नाराज हजारों फुटपाथ दुकानदारों ने गुरुवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से जिला प्रशासन और नगर निगम का जमकर विरोध किया।वही धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं वक्ताओं ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से अतिक्रमण मुक्त कर फुटपाथ दुकानदारों का रोजी-रोटी छीनने का काम नगर निगम ने किया है। उन्होंने कहा कि आज फुटपाथ दुकानदार नगर निगम की खौफ से कहीं भी अपनी दुकानें नहीं लगा पा रहे हैं।जिसका कारण है कि आज फुटपाथ दुकानदार भुखमरी के कगार पर है ।वक्ताओं ने कहा जब से कानून बना है तब से ऐसा कभी नहीं हुआ था, जो फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने का काम किया गया हो लेकिन यह नगर निगम के नगर आयुक्त मनमाना रवैया अपनाते हुए आज हजारों हजार फुटपाथ दुकानदारों का रोजी-रोटी छीन लिया है । उन्होंने कहा कि नगर निगम जल्द ही फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का काम करें अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।

वही अन्य वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम ने शहर से अतिक्रमण तो मुक्त करा दिया वहीं दूसरी ओर फुटपाथ दुकानदार जो अपनी रोजी रोटी कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे उनका रोटी छीनने का काम भी नगर निगम ने किया है।उन्होंने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि जल्दी वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का काम करें । उन्होंने कहा कई ऐसे दुकानदार थे जो बैंक से लोन लेकर के अपनी आजीविका चला रहे थे।नगर निगम ने फुटपाथ दुकानदारों का दुकान को हटा दिया है।ऐसे में फुटपाथ दुकानदार ना तो बैंक का लोन चुकता कर पाएंगे और ना ही अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे । उन्होंने कहां की जिला प्रशासन और नगर निगम जल्द ही इन फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का काम करें अन्यथा बेबस होकर फुटपाथ दुकानदार नगर निगम का चक्का जाम करने का काम करेंगे अब देखना होगा कि फुटपाथ दुकानदारों की इस आंदोलन के बाद नगर निगम फुटपाथ दुकानदारों को किस तरह वेंडिंग जोन बनाकर बसती है,या इसी तरह फुटपाथ दुकानदार भुखमरी के कगार पर ही रहेंगे।