Home

प्रतिष्ठित संस्थानों में व्यावहारिक प्रशिक्षण पा रहे हैं हकेवि विद्यार्थी

इंजीनियरिंग में अध्ययरत विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप के अवसर

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव के विभिन्न प्रयासों में भी जुटा है। विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए आवश्यक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग के लिए भी विश्वविद्यालय की ओर से कोरोना संकट के बीच उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अंतर्गत उपलब्ध पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। यह प्रशिक्षण देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने पीठ के इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह हमारी प्राथमिकता है कि विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण व कार्यक्षेत्र की समझ विकसित करने हेतु इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाए और इस दिशा में हम लगातार प्रयासरत है।

अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार बंसल ने बताया कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाता है। यह हमारे पाठ्यक्रमों का नियमित पक्ष है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होता है और वह बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है। साथ ही साथ विद्यार्थियों के लिए आवश्यक इंटर्नशिप व ट्रेनिंग हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी विचार किया जा रहा है। सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास गर्ग ने बताया कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप का प्रबंध करवा दिया गया है। सभी विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में कार्यक्षेत्र का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।

इन कम्पनियों में गोदरेज, मारथोन नेक्साजोन लिमिटेड, फिडेस्टो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, पारस इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड, बी.एल. गुप्ता कन्सट्रक्शन लिमिटेड, सीपीडब्ल्यूडी, मप्रेक्स सिस्टम प्राइवेट आदि के नाम प्रमुख है। डॉ. गर्ग ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान कई कम्पनियां विद्यार्थियों को एक निर्धारित राशि व रहने के सुविधा भी प्रदान कर रही हैं। इसी तरह विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए कम्पनियों द्वारा रोजगार के लिए भी आवश्वस्त किया जा रहा है। इनमें रितु और मनीषा के नाम प्रमुख हैं, जिन्होंने अपनी इंटर्नशिप में आईआईटी के साथियों के बीच उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।