Homeउत्तर प्रदेशदेशबिहार

यूपी में 14 फरवरी से सभी विद्यालयों को खोलने का आदेश जारी

लखनऊ(यूपी)राज्य में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी विद्यालय कोरोना की संक्रमण का रफ्तार धीमा होने पर सरकार ने लिया फैसला।उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से सभी विद्यालय खुल जाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया है कि नर्सरी से लेकर लेकर विश्विद्यालय तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। हालांकि विद्यालय खुलने पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा।आपको बता दें कि इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के विद्यालय खोले गए इससे पहले यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए जारी किया गया था, बाद में समीक्षा करके एक-एक सप्ताह के लिए 6 फरवरी तक बढ़ाया गया था। वहीं 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए थे पर नर्सरी से 8वीं तक के लिए इस दौरान भी मनाही रही। लेकिन अब 14 फरवरी से वापस सभी वर्ग के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति दी गई है।

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
केन्द्र सरकार द्वारा इसके पहले जारी गाइड लाइन के मुताबिक विद्यालय प्रबंधन बच्चों को विद्यालय आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते थे, उन्हें अभिभावकों की सहमति लेनी थी। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा जारी नयी गाइडलाइन में इस बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। हालांकि विद्यालय खुलने पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा।

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मन्त्रालय ने विद्यालयों को दोबारा खोलने की सलाह देते हुए शिक्षा मन्त्रालय ने नयी गाइडलाइंस भी जारी की थीं। आइये आपको बताते हैं किन-किन गाइडलाइन का विद्यालयों को पालन करना होगा।