Homeदेशबिहार

“स्कूल सुरक्षा के लिए आपदा तैयारी” पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार आयोजित

हाजीपुर(वैशाली)नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को “स्कूल सुरक्षा के लिए आपदा तैयारी” पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में संरक्षक के रूप में ताज हसन (आईपीएस) एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर एनआईडीएम, मार्गदर्शक के रूप में प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर, सीसीडीआरआर सेंटर, एनआईडीएम, वक्ता के रूप में डॉ.कुमार राका, प्रोग्राम ऑफिसर,सीसीडीआरआर सेंटर, एनआईडीएम एवं डॉ. पल्लव कुमार, स्टेट कंसल्टेंट यूनिसेफ बिहार, समन्वयक रंजन कुमार, पीए सीसीडीआरआर सेंटर, एनआईडीएम एवं शिव कुमार, फाउंडर, टीचर्स ऑफ बिहार शामिल हुए।वेबिनार में शामिल वक्ताओं ने कहा कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए पहले से ही मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार आयोजित किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को पढ़ाई के अंतिम घंटे अथवा चेतना सत्र में बच्चे विविध गतिविधियों के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उपाय के बारे में सीखते है। इसमें विद्यालयों में बच्चों के कौशल विकास एवं क्षमता वर्द्धन पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है। बच्चों को खासकर फोकल शिक्षक के द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदाओं एवं इसके न्यूनीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है।उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के वैशाली डिस्ट्रीक्ट मेंटर रितेश कुमार रिंकु ने दी।