Homeकृषिदेशबिहार

अमृत महोत्सव एवं किसान प्रशिक्षण का आयोजन

वैशाली बिहार

हाजीपुर(वैशाली)आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों की आय सृजन विषय पर जंदाहा प्रखंड के रसूलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के चकमोहिउद्दीन गांव में किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रवासी मजदूरों को कृषि के चार मॉडल के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।मॉडल में सालों भर उगाई जाने वाली फसलों जैसे धनिया,लाल,साग,हरा साग,पालक,साग,सोया,मूली,गाजर,मे थी।माडल दो में एक वर्ष में मौसमवार बोई जाने वाली फसलो जैसे नेनूआ, राजमा,शिमला मिर्च,लौकी,भिण्डी, आलू,करेला,बैंगन खीरा,प्याज, लेहसून।

स्वरोजगार ही बेरोजगारी से दिला सकता है निजात : चौधरी

माॅडल तीन में वर्षवार बागवानी फसल जैसे,पपीता,केला,अमरूद,बेर,सहजनेबू,माडल चार मे बर्ष भर कृषि से सम्बन्ध जैसे मुर्गी पालन,मशरूम उत्पादन,पशुपालन,बकरी पालन,आदि के बारे मे जानकारी दी गयी।साथ मे नैनौ यूरिया,जल जीवन हरियाली कृषि योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर कृषि सलाहकार अरुण कुमार सिंह, ग्रामीण,विनोद राय सरदार,सुंदेश्वर राय,राजदेव राय (पहलवान),धर्मेंदर राय,सचिन कुमार,रोशन कुमार,नागा राय अनीता देवी,नाजिया खातून,अनु देवी,राम मूर्ति राय,रामनरेश राय सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

रिपोर्टर-मोहम्मद शाहनवाज अता