Homeक्राईमदेशबिहार

गोपालगंज में हथियार के नोख पर ज्वेलरी दुकान से करोड़ो की लूट से दुकानदारों में दहसत

गोपालगंज(बिहार)सुशासन की सरकार में खुलेआम अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।जिले के थावे बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार

घटना जिले के थावे बाजार की है।जहाँ दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने जय दुर्गे ज्वेलर्स नामक दुकान पर धावा बोल दिया और देखते देखते करोड़ो के गहने लूट लिए।बता दे की घटना दिन के 1 बजे के आस पास की है।

जब जय दुर्गे ज्वेलर्स दुकान पर दुकानदार कुंदन कुमार ग्राहक को सामान बेच रहे थे ।उसी बीच दुकान के अंदर बैठे मैनेजर कुंदन कुमार पर नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल भिड़ा दिया, जबकि दो बदमाश दुकान के सामने पहरेदारी के लिए खड़े हो गए।

दुकान के भीतर घुसे अपराधियों ने दुकान का शटर गिरा कर अंदर रैक व लॉकर में रखे करीब डेढ़ किलो सोने के गहने व 25 किलो चांदी के साथ चार लाख रुपए नगद दो थैले में भर लिया। फिर हाथों में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। 

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार और एसपी आनंद कुमार मामले की जांच में जुट गए,
वही दिन दहाड़े लूट की घटना के बाद व्यवसायियों में काफी रोष व्याप्त है।

अभी कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने उचकागांव थाना इलाके के अरना में आभूषण व्यवसाई को निशाना बनाया था, जबकि विजयीपुर थाना इलाके कुटिया और भोरे थाना इलाके के लाला छापर पोखरे पर भी बदमाशों ने इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिले में लगातार हो रही आभूषण दुकानदारों से लूट की घटना के बाद गोपालगंज पुलिस की कार्यशैली पर अब सीधे प्रश्न खड़े हो रहे हैं।