Homeक्राईमदेशबिहार

जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद क्षेत्र में दहशत

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के पीने से हुई आधा दर्जन मौत के बाद क्षेत्र में दहशत कायम हो गया है।वही इस घटना के बाद से शराब का सेवन करने वाले लोग में डर और भय के कारण सहमे हुए है।तीन दिन पहले तक ब्रह्मस्थान बाजार में दिन भर चहल पहले लगी रहती थी।वही घटना के बाद बाजार में सन्नाटा फैला हुआ है और एक भी शराबी दिखाई नहीं दे रहे है।जानकर बताते है की बाजार के आसपास के शराबी अपने को सुरक्षित करने के लिए जहा ताहा इलाज कराने के जुगत में लगे हुए है।स्थानीय लोग बता रहे है की तस्कर जामदार राय बाजार में जहरीली शराब का बिक्री किया था वह अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया है।ऐसा बताया जा रहा है तस्कर शराब के गोरखधाने में वर्षो लगा रहा है तथा अकूत संपत्ति अर्जित कर लिया है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की तस्कर जामदार राय 2020 में शराब कांड में जेल गया था,अभी वह बेल पर बाहर है।वही घटना के बाद से पुलिस लगातार क्षेत्र में खासकर ब्रह्मस्थान के अलावा मसरख थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव महना,हसनपुरा,सुल्तानपुर,भीखमपुर,विलासपुर, नौवटोला, सोंधानी आदि गांव में लगातार पुलिस गस्ती कर रही था तथा शराब के तस्करों को धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी में जुटी हुई है।इधर प्रभावित लोगों की स्वास्थ का ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गांव में चलंत टीम के मध्य से लोगों का स्वास्थ्य का जांच के साथ उससे बचाव के लिए लोगों जागरूक कर रहे थे।

ब्रह्मस्थान बाजार पर आर्केस्टा के आड़ में फलफूल रहा शराब का धंधा
भगवानपुर हाट(सीवान)मृतक चौकीदार अवध मांझी तथा अमीर मांझी के घर पास में काफी दिनों से आर्केस्टा संचालकों का जमावड़ा है। जहां शाम होते ही शराब और शबाब का खुला प्रदर्शन शुरू हो जाता है,जिससे शरीफ लोगों को शाम होने से पहले बाजार छोड़कर घर जाने को विवश हो जाते है।स्थानीय लोगों ने बताया की शराब तस्कर और आर्केस्टा संचालक का गहरा संबंध बताया जाता है।पुलिस इस मामले को पूरी तरह से जानती भी है।लेकिन अबतक कोई करवाई नहीं की।आर्केस्टा में रहने वाली लड़कियों और जुटने वाले असमाजिक तत्वों के जमावड़ा से आम लोग तो परेशान है ही बगल में स्थित मध्य विद्यालय के छात्र/छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी होती है। एस के आर्केस्टा ग्रुप के नाम से चल रहे इस आर्केस्टा की संचालिका शिवानी नाम की एक महिला है।बताया जाता है की इसके यहां दूसरे राज्य से नाबालिक लड़ियों को लाया जाता है।

मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य खराब से मौत होने का दिया आवेदन
भगवानपुर हाट(सीवान)शुक्रवार को ब्रह्मस्थान गांव के जिन तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत का मामला पूरे दिन क्षेत्र को झकझोरता रहा , उस मामले में तीनों मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर तबीयत खराब होने से मौत की बात बताई है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया मृतक चौकीदार अवध माझी का पुत्र अनिल कुमार,अमीर मांझी का पुत्र गुड्डू कुमार तथा शंभू राय की पत्नी ज्ञानती देवी के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया की तीनों मृतकों के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर स्वास्थ खराब होने बात बताई है।