Home

हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आए तरकुल के पेड़ से गिरकर पासी की मौत,गांव में कोहराम

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मिरजुमला गांव में मंगलवार को हाईटेंशन तार के चपेट में आए तरकुल के पेड़ से गिरकर अधेड़ पासी की मौत हो गई ।मृत पासी गांव के नथुनी चौधरी के पुत्र 55 वर्षीय मोहन चौधरी था।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक पासी अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित तरकुल के पेड़ पर करीब एक बजे दिन में चढ़े थे तभी पेड़ के पास से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार के चपेट में पेड़ आ गया।तरकुल के पेड़ में करंट संचालित होने से पासी झुलसकर पेड़ से नीचे गिरने से मौत हो गई।जिस वक्त पासी पेड़ से गिरे उस समय खेत में लोग कार्य कर रहे थे। पासी के गिरने की आवाज सुन लोग दौरे दौरे पहुच कर देखा तो तबतक पासी की मौत हो गई थी।मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।पति की मौत के खबर मिलते ही पत्नी देवन्ति देवी बेसुध हो गई उन्हें संभालने के लिए पड़ोस की महिलाएं पहुची हुई थी ।

मृतक को दो पुत्र व तीन पुत्री है।जिसमे रमेश चौधरी,राकेश चौधरी सहित सभी बच्चों का शादी कर दिया है। घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए एएसआई सीपी पासवान को मौके पर भेज शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाव कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा।इस मौके पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए बीडीसी सदस्य डॉ. सुगेन कुमार, बसंत मांझी, जितेंद्र तिवारी, मसूर आलम,सुनील चौधरी, पृथ्वीनाथ साह,गणेश साह सहित दर्जनों ग्रामीण पहुच कर पीड़ित परिवार को ढाढ़स दी।