Homeबिहार

तेज हवा के साथ बारिश से पीपल का पेड़ हुआ धराशायी

सीवान बिहार

भगवानपुर हाट,प्रखण्ड क्षेत्र के सोंधानी गांव के तेलियाइनार पोखरा के पास स्थित पीपल का पेड़ पक्की सड़क पर धराशायी हो गया है. जिससे भगवानपुर मशरक पथ पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है.पीपल के पेड़ सड़क पर गिरने से रास्ते से गुजर रहे एक दूधवाला बाइक सवार घायल हो गया है.उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है.वह भगवानपुर से दूध देकर अपने घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ.घायल सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सनकौली निवासी स्व रूदल राय का पुत्र केदार राय है.जिसका इलाज स्थानीय निजी चिकित्सक के द्वारा किया गया.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ को सक्रिय करने की सुगबुगाहट होने लगी

उसे सिर एवं हाँथ में जख्म है.पेड़ गिरने के बाद सैकड़ो लोग दौड़ कर बाइक सवार को टहनी से बाहर निकाल कर चिकित्सक के पास ले गए.इसके बाद लोगों का हुजूम देखने के लिए उमर पड़ा. स्थानीय सीओ को इसकी सूचना दी गई ताकि पक्की सड़क से जाम हटे.स्थानीय सरपंच पति ललन गुप्ता,रणजीत पासवान,मणिभूषण कुमार,बीरबल मांझी,राजेश कुमार,मिथलेश कुमार ,पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने रास्ते को खोलने में जुटे रहे.