Home

संक्रमण से सुरक्षा के लिए आगे बढ़कर टीका लगवा रहे है लोग

टीकाकरण महाअभियान में दोपहर 03:30 बजे तक 45 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया टीका:
लक्की ड्रा में भाग लेने के लिए समय पर टीका लगाने आ रहे लोग:
जिले में अबतक 28 लाख से अधिक डोजों का हुआ है वितरण
कोविड सुरक्षा का रखें ध्यान : सिविल सर्जन

पूर्णिया(बिहार)नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के रूप में कोरोना संक्रमण फिर से अपना पांव फैला रहा है। इससे बचे रहने के लिए लोग टीकाकरण के लिए बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं। संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी लोगों तक टीका उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए शनिवार को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। महाअभियान में लोगों ने आगे बढ़कर भाग लिया जिससे कि वह संक्रमण से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकें। महाअभियान में टीकाकरण के लिए लोग आसानी से टीकाकरण स्थल तक पहुँच सकें इसके लिए जिले में 438 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। दोपहर 03:30 तक जिले के 45 हजार 610 लोगों द्वारा सुरक्षा का टीका लगाया जा चुका था जिसमें 08 हजार 584 पहला डोज तथा 37 हजार 026 दूसरा डोज का टीका लगाया गया। उसके बाद भी टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण के लिए बहुत से लोग आ रहे थे।

लक्की ड्रा में भाग लेने के लिए समय पर टीका लगाने आ रहे लोग :
सही समय पर दूसरे डोज का टीका लगाने वाले लोगों को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा साप्ताहिक रूप से प्रखंड स्तर पर पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। इसे देखते हुए टीकाकरण के लिए लोगों की रुचि और बढ़ गई है। लोग अपने तय समय से 07 दिन के अंतर दूसरे डोज का टीका लगाने के लिए आगे आ रहे हैं जिससे कि उसका नाम पुरस्कार के लिए लक्की ड्रा में शामिल किया जा सके। शहर के मधुबनी स्थित टीकाकरण केंद्र के टीका के लिए आए अभिमन्यु कुमार ने कहा कि टीका लगाने से हम अपने आप और अपने परिवार को तो सुरक्षित कर ही सकते हैं। अगर हम समय से टीका लगा लेते हैं तो हम पुरस्कार के लिए भी लक्की ड्रा में शामिल हो सकेंगे जिसमें हम तरह तरह के पुरस्कार जीत सकते हैं। यह एक सुनहरा मौका है इसलिए समय से टीका लगाना ज्यादा अच्छा है।

जिले में अबतक 28 लाख से अधिक डोजों का हुआ है वितरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने कहा कि जिले में अबतक 28 लाख 86 हजार 005 डोज का टीका लगाया जा चुका है जिसमें 18 लाख 44 हजार 197 पहला डोज तथा 10 लाख 41 हजार 808 दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। अभी भी जिले में कुछ लोग हैं जिन्होंने अपना टीका नहीं लगाया है या टीका की दोनों डोज पूरा नहीं किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें घर घर जाकर टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे कि वे टीका लगाने के लिए आगे आएं और अपना तथा अपने परिवार का जीवन सुरक्षित करें।
कोरोना सुरक्षा का रखें ध्यान : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि टीका लगाने के साथ ही लोगों को कोरोना सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट शुरू हो गया है जिससे कि लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए सभी लोगों को बाहर निकलते समय पूरी तरह मास्क का उपयोग करना चाहिए और हाथों को सैनिटाइज भी करना चाहिए। अगर जिले में कोई लोग बाहर से आ रहे हैं तो उन्हें अपनी कोविड-19 की जांच जरूर करवानी चाहिए। तभी हम संक्रमण से सभी लोगों को सुरक्षित रख सकेंगे।