Home

महात्मा गांधी के 151 वीं जयंती को लेकर कटिहार के आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण

  • एक पेड़ सौ पुत्र के समान, कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं
  • वृक्षारोपण अभियान को मिला आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग
  • वृक्षारोपण कार्यक्रम में हजारों पौधे लगाकर युवाओं को किया गया जागरूक

युवाओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

कटिहार(बिहार)स्वच्छता के प्रतीक माने जाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151 वीं जयंती के अवसर पर कटिहार जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने केंद्रों व चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आईसीडीएस निदेशालय के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सेविका व सहायिकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के सभी घरों का भ्रमण कर हजारों फ़लदार पौधे लगाए जाने के साथ ही पोषण से संबंधित पौधे लगाने व इनकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारियों का वचन लिया गया.

एक पेड़ सौ पुत्र के समान, कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं:
आईसीडीएस कटिहार की ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी बेबी रानी ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करना व दूसरे को प्रेरित करना बहुत ही ज़्यादा आवश्यक माना जा रहा हैं क्योंकि राज्य में वृक्षारोपण करना बहुत ही जरूरी हैं, हम सभी को कम से कम एक पेड़ तो जरूर ही लगाना चाहिए. साथ ही और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए ताकि घर के आसपास हरियाली जैसा नज़ारा दिखाई दे.

वृक्षारोपण कार्यक्रम को सप्ताह में एक बार जरूर करने का प्रयास करना चाहिए और समय-समय पर पौधा लगाने के साथ अपने सहयोगियों को भी इसके प्रति जागरूक करते रहें. जिस तरह से अपने बच्चों का देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह से लगाये गए पौधे का भी ध्यान देना पड़ता हैं क्योंकि एक पेड़ सौ पुत्र के समान माना जाता हैं. वृक्षारोपण के बाद उसका देखभाल भी करते रहें. और शुरुआत के दिनों में सुबह शाम पानी देना चाहिए, जिससे कि आपके द्वारा लगाए गए पौधे सूखे नहीं.

वृक्षारोपण अभियान को मिला आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग:
राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्यवयक अनमोल गुप्ता ने बताया कि गांधी जी की 151 वीं जयंती के अवसर पर जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं साथ ही स्वच्छता पर भी काफ़ी बल दिया गया. क्योंकि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा हैं, ज़िले के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण क्षेत्रों का भ्रमण कर बच्चों एवं उनके परिजनों को गांधी जी के संदेशों को बताया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए संकल्प दिलाया गया. गांधी जी के संकल्प को सेविकाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने को कहा गया हैं. जिले के सभी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में पोशन से संबंधित पेड़ पौधे लगाए गए है इनके साथ ही पपीता, केला, अनार, आम, अमरूद, सीताफल सहित कई अन्य औषधियों के पौधे भी लगाए गए है.