पीएमसी फाउंडेशन हेल्प के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया
महेंद्रगढ़(हरियाणा)जिले के पाली,जाट, भुरझट,खुडाना में पीएमसी फाउंडेशन हेल्प के बैनर तले बुधवार को पर्यावरण मित्र योजना के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में पर्यावरण संरक्षण के लिए डाई सौ पौधा लगया गया। जिसमें सीसम,नीम, जामुन,नींबू के पौधे लगाए गए। इस मौके पर राजकुमार पाली, रविन्द्र प्रधान झगडोली,डा नरेश खुडाना, संजय क्लर्क,सन्दिप,देवेन्दर राजपुत,शिवा,सुभाष परमार,विजय सिंह सरपंच भुरझट, राकेश तवंर, डा सुरेन्दर,ईश्वर,डा कैलाश रावत, दिनेश कुमार, मोहन, महेन्दर तवंर,अमित चौहान, सुदर्शना देवी, आरती राजपुतं,सोनिया यादव, विकास पाली, बिनु तंवर,कुलदिप तंवर व कमेटी चेयरमैन अशोक शेखावत उपस्तिथ रहे।