Homeक्राईमझारखंडदेशविविध

अंतरराज्यीय पशु तस्कर सहित 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुल 102 पशु किए बरामद, पुलिस ने 4.98 लाख रुपए, एक कार, 9 बाइक और एक स्कूटी भी किया बरामद

चाईबासा(झारखंड)पुलिस को पशु तस्कर के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने बंगाल के अंतरराज्यीय पशु तस्कर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।हालांकि गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस को देख फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर का रहने वाला जाहिद शेख, सोनुआ निवासी मनकिशोर प्रधान, टोकलो निवासी मुन्ना पड़ेया,चक्रधरपुर निवासी विजयंत पूर्ति और संतोष प्रधान शामिल है।आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 102 पशु बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने 4.98 लाख रुपए, एक कार, 9 बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर होते हुए बंगाल की ओर पशु की तस्करी हो रही है।सूचना पाकर पुलिस ने अभियान की शुरुआत की। अभियान के दौरान पुलिस ने पाया कि सड़क मार्ग से ही सभी पशुओं की तस्करी हो रही है।पुलिस ने तत्काल छापेमारी की। इस दौरान सभी भागने लगे पर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया।अन्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।