Homeदेश

पुलिस ने छपमारी कर 13 रेल टिकट,लैपटॉप,प्रिंटर व मोबाइल स्मार्टफोन को किया बरामद,एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

हाजीपुर(वैशाली)सोनपुर आरपीएफ एवं सीआईबी के टीम ने नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर में अवैध रूप से रेल टिकट के कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके व्यापार स्थल से रेल टिकट के कार्य में आने वाले सामानों व टिकटों को जप्त कर लिया गया है। इस बात की जानकारी सोनपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने रविवार को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर को विशेष सूत्र से सूचना मिली कि सोनपुर प्रखंड के नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में साइबर का दुरुपयोग करते हुए रेल टिकट का अवैध रूप से खरीद -बिक्री के धंधा चल रही है।इस सूचना पर आरपीएफ व सीआईबी सोनपुर की टीम द्वारा संयुक्त रुप से एस के साइबर जोन पर रविवार को छापामारी की गई।

इस छापामारी के दौरान रेल की टिकट का अवैध व्यापार कर रहे रूपेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार करते हुए मौके पर उसके व्यपार स्थल से लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल स्मार्टफोन बरामद किया गया।इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सहायता से रूपेश ने रेल का टिकट बना कर ऊंचे दाम पर बेचने का कार्य करता था ।इस छपामारी के दौरान घटनास्थल पर कूल 13 रेल का टिकट बरामद किया गया, इसमें से 9 टिकट आगे भविष्य में यात्रा के लिए बनाए गए थे।बरामद टिकट का मूल्य रुपया 20,000 से ऊपर है।बरामद उपरोक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच में और भी रेल टिकट पाए जाने की संभावना है। इस संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।