Homeदेशबिहार

बक्सर में पुलिस ने पिकअप से ढाई लाख से अधिक की शराब बरामद की,धंधेबाज फरार

बिहार:शराबबंदी वाले बिहार में प्रतिदिन किसी न किसी जिले से शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की खबर मिलती रही है।इसी क्रम में सोमवार को बक्सर जिले के धनसोइ थाने की पुलिस ने ढाई लाख रुपए की शराब बरामद की है। शराब एक पिकअप के तहखाने से बरामद की गई है। शातिर शराब धंधेबाज 26 पेटी शराब लाने के लिए ऐसा तहखाना बनाया था कि पुलिस ढूंढती रह जाती। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया, लेकिन शराब के धंधेबाज बिहार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक और शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया गया की गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप आने वाली है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन कर इलाके में गश्ती तेज कर दी गई। इसी क्रम में पुलिस ने सूचना के आधार पर दुल्फा गांव के खलिहान के पास मैजिक वाहन खड़ा कर फरार हो गए। इस दौरान धंधेबाजों द्वारा वाहन में बनाये गए तहखाने से 26 पेटी एट पीएम (180ml प्रति पीस) बरामद किया गया। हालांकि,धंधेबाजों के गिरफ्तारी के लिए आसपास छानबीन की गई, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही सभी फरार हो गए। हालांकि गाड़ी नंबर और अन्य आधार पर फरार चालक और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।