Homeदेशबिहारराजनीति

विधान परिषद चुनाव में राजनीतिक पार्टियां माली समाज को भी उम्मीदवार बनाएं : अजय मालाकार

अजय मालाकार

हाजीपुर(वैशाली)राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह माली (मालाकार) समाज के वरिष्ठ नेता अजय मालाकार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव में राजनीतिक पार्टियां भी हमलोगों के संख्या बल को देखते हुए माली (मालाकार) समाज के लोगों में से कर्मठ सिपाही को उम्मीदवार बनाना सुनिश्चित करें।

इन्होंने कहा है कि बिहार में हम लोगों की आबादी अच्छी खासी है फिर भी हमारा माली समाज उपेक्षा का शिकार हो रहा है।बिहार में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां भी हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है।इसलिए सरकार अपनी रवैया को बदलते हुए माली मालाकार समाज से भागीदारी सुनिश्चित कराएं।माली समाज पूरे बिहार में एकजुट है।हम लोगों को अगर भागीदारी को सुनिश्चित नहीं करती है तो कोरोना प्रकोप के बाद पूरे बिहार के माली समाज एकजुटता के साथ प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरने का काम करेगी।अब माली समाज उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा।मैं भी सावित्रीबाई फूले व ज्योतिबा फूले का वंशज हूं।मुझे संघर्ष कर अधिकार लेने आता है।