Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पूर्णिया में कोरोना टीकाकरण के प्रीकॉशन डोज की हुई शुरुआत

सभी स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन कर्मी एवं गंभीर बीमारी से संक्रमित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी प्रीकॉशन डोज:
दोनों डोज टीकाकरण के नौ माह पूरा होने पर लगेगी प्रीकॉशन डोज:
प्रीकॉशन डोज के लिए पूर्णिया में 12 हजार से अधिक लोग चिह्नित:
सामान्य लोगों का टीकाकरण भी सुचारू रूप से जारी:
कोरोना टीका ही संक्रमण से सुरक्षा का बेहतर उपाय

पूर्णिया(बिहार)जिले में सोमवार को कोरोना टीका के प्रीकॉशन डोज की शुरुआत की गई। जिले के सभी चिह्नित स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों व गंभीर बीमारी से संक्रमित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज लगायी जाएगी। प्रीकॉशन डोज के लगाने से लोगों की प्रतिरोधक क्षमता में और अधिक तेजी आएगी। जो उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने में सहायक होगा। प्रीकॉशन डोज लगाने के लिए दोनों डोज कोरोना टीका का 09 महीना पूरा होना जरूरी है। प्रीकॉशन डोज टीकाकरण के लिए पहले दिन जिला में 59 केंद्र बनाए गए। जहां सभी स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन कर्मियों व चिह्नित आम लोगों को टीका लगाया जाना शुरू किया गया। पहला दिन के 04:30 बजे तक 1625 लोगों द्वारा प्रीकॉशन डोज लिया गया।

नहीं हुई कोई समस्या :
प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के बाद पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीएचएम विभव कुमार ने बताया कि मुझे प्रीकॉशन डोज लगाने के बाद किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। टीका लगाने के बाद भी मैं पूर्व की भांति अपना आवश्यक कार्य कर रहा हूँ। अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन कर्मियों और चिह्नित गंभीर बीमारी से संक्रमित लोगों को भी जल्द ही अपना प्रीकॉशन डोज लगानी चाहिए।

प्रीकॉशन डोज के लिए पूर्णिया में 12 हजार से अधिक लोग चिह्नित :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों डोज कोरोना टीका लगाने के नौ महीने बाद लोगों को प्रीकॉशन टीका लगायी जा रही है। प्रीकॉशन डोज के लिए पूर्णिया के सभी प्रखंडों से कुल 12 हजार 906 लोग चिह्नित किए गए हैं। इसमें 8980 स्वास्थ्य कर्मी, 2295 फ्रंटलाइन कर्मी एवं 1631 गंभीर बीमारी से संक्रमित व्यक्ति चिह्नित किए गए हैं। सभी लोगों को प्रीकॉशन डोज टीका लगाने के लिए पहले दिन जिले में 59 सेशन साइट बनाए गए। प्रीकॉशन डोज के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन कर्मी व बीमारी से संक्रमित लोगों को एसएमएस के द्वारा सूचित किया जा रहा है। प्रीकॉशन डोज के लगाने से लोगों के शरीर में बनी प्रतिरोधक क्षमता का और विकास हो सकेगा । जिससे लोगों को कोविड संक्रमण से लड़ने में सहयोग मिलेगा।

सामान्य लोगों का टीकाकरण भी सुचारू रूप से जारी :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों और गंभीर बीमारियों से संक्रमित व्यक्ति को प्रीकॉशन डोज लगाने के साथ ही जिले में सामान्य लोगों का टीकाकरण भी सुचारू रूप से जारी रहेगा। जिले में 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है। जिसके लिए सभी प्रखंडों में अलग-अलग टीकाकरण केंद्र संचालित किया जा रहा है। सोमवार तक जिले में 34 लाख से भी अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हो गया है। जिसमें 20 लाख से अधिक पहला डोज और 14 लाख से अधिक दूसरा डोज लगाया गया है।

कोरोना टीका ही संक्रमण से सुरक्षा का बेहतर उपाय :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा टीका ही सबसे बेहतर उपाय है। सुरक्षा के लिए सभी लोगों को टीका की दो डोज लगायी जा रही है। आज से जिले में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों और गंभीर बीमारियों से संक्रमित 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन सभी लोगों को तीसरी ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने की भी शुरुआत की गई। आमलोगों को भी वर्तमान में अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लगाए जा रहे दो डोज कोरोना टीका लेकर लाभ उठाना चाहिए। टीका लगाने से ही लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं।