Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सोमवार को सहरसा में 439 लोगों को दिया गया टीका का प्रिकॉशनरी डोज

स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फील्ड वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित
सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी व सीएचसी में बनाया गया है टीकाकरण केंद्र:

सहरसा(बिहार)जिले में वैश्विक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फील्ड वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को बीते सोमवार से टीका का प्रिकॉशनरी डोज दिया जा रहा है. सोमवार तक करीब 439 लोगों को यह डोज दिया गया।सिविल सर्जन डॉ.अवधेश कुमार ने कहा कि जिले में अब तक 1972216 टीके लगाए जा चुके हैं तथा दोनों खुराक लिए जाने के नौ माह के उपरांत ही प्रिकॉशनरी डोज दिया जाएगा, जिनके ड्यू होने की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस कोवीड पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी तथा इसके लिए उक्त लाभार्थी को नियोक्ता का साक्ष्य प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

प्रिकॉशनरी डोज लेने वाले की पात्रता:
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा, यह डोज दूसरी डोज के नौ महीने बाद यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 सप्ताह पर दी जाएगी।इसके अलावा, गाइडलाइन के अनुसार प्रिकॉशनरी डोज के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को कोवीन से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है। 60 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को “प्रिकॉशनरी डोज” दी जाएगी।

अगर व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित है एवं चिकित्सक द्वारा उन्हें कोरोना का प्रिकॉशनरी डोज लेने का सुझाव दिया है।वैसे लाभार्थी द्वारा टीकाकर्मी को किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।लाभार्थी कोविन प्लेटफॉर्म पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, गाइडलाइन्स के अनुसार खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्र में ऑन स्पॉट भी स्लॉट बुक किया जा सकेगा और टीकाकरण करवाया जा सकेगा।

मिलेगा प्रिकॉशन डोज का सर्टिफिकेट:
मंत्रालय के अनुसार लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज मिल जाने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।जिस तरह पहली और दूसरी डोज लगने पर सर्टिफिकेट मिला था, उसी तरह प्रिकॉशन डोज लगने के बाद भी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन की सीएस ने की अपील
आने कोरोना से बचाव के लिये लोगों को मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा। बताया कि इससे बचाव के लिये नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जांच कराएं।