Home

विश्व खाद्य दिवस पर केवीके में हुआ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में शुक्रवार को विश्व खाद्य दिवस एवं खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी स्मारक सिक्का एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा विकसित 17 बायोफर्टिलाइजर प्रजाति को समर्पित किए जाने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का भी प्रधानमंत्री ने जारी किया।

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी, डॉ. वरुण एवं डॉ. एस के मंडल सहित सभी कर्मचारियों व किसानों ने देखा। इस कार्यक्रम में महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, उपमहानिदेशक, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विचार व्यक्त किए। जो 17 जैव संबंधित किस्में विकसित हुए हैं, जिसमे सीआर 315धान,एचआई 1133 ,एचडी 3298,डीबीब्लू 303,डीबीब्लू 48 गेंहू के है आदि शामिल है।उसमें मोटे अनाज की प्राथमिकता दी गई है। ऐसी फसलों को अपने भोजन में शामिल करके हम कुपोषण से निपटने में प्रोटीन, आयरन, जिंक इत्यादि ज्यादा शामिल कर सकते है।