Homeदेशबिहार

बाल शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के याद में कार्यक्रम आयोजित

सीवान बिहार
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के पिपरहियाँ गांव में भाजपा नेता कालीचरण प्रजापति के आवास पर बाल शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर बाल शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के शहादत के बारे में जानकारी देते श्री प्रजापति ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया की वंचित समाज के शहीद को इतिहास के पन्नों से इतिहाकारों के द्वारा गायब कर दिया गया हैं। शहीद की बात तब की है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन की आग पूरे देश में धधक रही थी।उसी समय उत्तर प्रदेश के देवरिया भी इससे अछूता नहीं था। अंग्रेजों के खिलाफ यहां भी बगावत का बिगुल बज चुका था। यहीं के एक छात्र थे रामचंद्र प्रजापति 14 अगस्त 1942 को अपने गांव से पैदल ही करीब 32 किमी चलकर देवरिया पहुंचे। उस वक्त की देवरिया कचहरी (वर्तमान में गांधी आश्रम परिसर में स्वास्थ्य विभाग का दवा भंडार) भवन पर ब्रिटिश हुकूमत के यूनियन जैक ध्वज को उतार कर तिरंगा झंडा फहराने लगे। यह देख उस वक्त के अधिकारी उमाराव साह ने अंग्रेज सैनिकों को गोली चलाने का आदेश दिया। लेकिन गोलियों की बौछार के बीच भी विद्यार्थी ने तिरंगा फहराया

गोलियों से छलनी होते हुए भी भारत माता की जय का उद्घोष कर शहीद हो गए। देखते-देखते उनकी शहादत की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसी के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वाधीनता आंदोलन की आग और धधकने लगी। माता-पिता के अंदर भी थी देशभक्ति की भावना रामचंद्र विद्यार्थी के पिता बाबूलाल प्रजापति व मां श्रीमती मोती रानी के अलावा उनके बाबा भर्दुल प्रजापति के अंदर भी देश को आजाद कराने की ललक थी। इनका पुश्तैनी कारोबार मिट्टी का बर्तन बनाना था। लेकिन स्वाधीनता आंदोलन के बीच क्रांतिकारियों को अपने घर में ठौर भी देते थे। शहीद रामचंद्र विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 1929 को छोटी गंडक नदी तट के गांव नौतन हथियागढ़ में हुआ था। वह बसंतपुर धूसी स्थित स्कूल में पढ़ते थे। प्रेरित करती है विद्यार्थी की प्रतिमा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के पैतृक गांव में सरकार व ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमा लगाई गई है। गांव के बच्चे प्रतिमा देखकर गर्व का अनुभव करते हैं! कार्यक्रम में उपस्थित महाराजगंज के भाजपा नेता व जिला परिषद उम्मीदवार उपेंद्र पंडित, किशुनदेव पंडित (शिक्षक), भाजपा नेता व गोपालपुर पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मुकेश राम, शैलेन्द्र कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार शिक्षक, अमित कुमार पंडित, दीपक आनंद लोक गायक, प्रदीप पाण्डेय,जगन्नाथ प्रसाद, अरुण तिवारी,चन्दन कुमार राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।