Home

कोविड-19 टीकाकरण के लिए पूर्णिया पूरी तरह तैयार : डीएम राहुल कुमार

  • सभी टीकाकरण केंद्र में उपलब्ध है जरूरी सुविधा
  • प्रथम चरण में केवल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
  • टीकाकरण दल को दिया गया है प्रशिक्षण
  • टीका के पश्चात गंभीर स्थिति में भेजा जाएगा मेडिकल कॉलेज

पूर्णिया(बिहार)जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। चयनित सभी 09 टीकाकरण स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। टीकाकरण स्थल पर कार्यरत टीकाकरण दल को पूरी तरह प्रशिक्षित भी किया गया है। टीकाकरण को वेबकास्टिंग द्वारा मॉनिटर किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कोविड-19 टीकाकरण के लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

प्रथम चरण में केवल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका :

जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में केवल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका दिया जाएगा।जिले में प्रथम चरण के लिए 13 हजार 894 स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण किया गया है। उन सभी लोगों को टीकाकरण स्थल, दिनांक एवं समय की जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। सभी को कोविड-19 टीका का दो डोज 28 दिनों के अंतराल पर लेना है। टीकाकरण स्थल पर लोगों की सुविधाओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम करवाया गया है। सभी टीकाकरण स्थल पर तीन कक्ष बनाये गए हैं जिसमें प्रथम कक्ष वेटिंग रूम के लिए, दूसरे कक्ष में टीका लगाए जाने एवं तीसरे कक्ष में टीका के पश्चात किसी तरह की परेशानी न हो इसके सत्यापन के लिए 30 मिनट तक निगरानी एवं देखभाल के लिए बनाया गया है।सभी टीकाकरण दल को टीका लगाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।

टीका के पश्चात गंभीर स्थिति में भेजा जाएगा मेडिकल कॉलेज :

टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर टीकाकरण स्थल पर जरूरी सुविधाओं के साथ चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे। टीकाकरण के बाद टीका प्राप्त लाभार्थियों को किसी तरह की सामान्य या गम्भीर परेशानी होने पर उनका आवश्यकता अनुसार जांच एवं उपचार किया जाएगा।टीकाकरण स्थल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित उपचार संभव न होने कि स्थिति में उन्हें सम्बंधित मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग से पत्र प्रेसित किया गया है जिसमें सम्बंधित मेडिकल कॉलेज का विवरण उपलब्ध है। पूर्णिया के साथ ही अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल एवं सहरसा के लिए जेकेटी मेडिकल कालेज चिन्हित किया गया है। सम्बंधित मेडिकल कॉलेज को उपरोक्त परिस्थिति में गंभीर मामलों के समुचित इलाज एवं प्रबंधन के लिए पूरी व्यवस्था उपलब्ध रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है।